सख़्त एक्शन: शिक्षा माफियाओं पर दून पुलिस और प्रशासन का कड़ी कार्रवाई जारी..यूनिवर्सल बुक डिपो,नेशनल बुक,ब्रदर पुस्तक भंडार और एशियन बुक शॉप्स सील…दोषी प्रतिष्ठानों पर ताला जड़ ED की कार्रवाई जल्द !..

जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,दुकाने सील 

अभिभावकों को विवश कर जबरन सामग्री बेचने, टैक्स चोरी, मांगने पर भी बिल न देने पर डीएम के निर्देश पर संगीन धाराओं में दर्ज हुई थी प्राथमिकी..

जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई  किताबों  के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक ..

स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर हुई थी कार्रवाई ..

निजी स्कूलों पर जल्द हो सकती है कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई…

देहरादून: एक अर्से से देहरादून के नामी स्कूलों से गठजोड़ कर किताबें बेचने के नाम पर अभिभावकों को लूटने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन द्वारा आखिरकार सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैं. छापेमारी के बाद मुक़दमेंबाजी और अब देहरादून के मुख्य 04 बुक शॉप्स को सील कर ताला जड़ दिया गया हैं.. और टैक्स चोरी,फर्जी प्रकाशन और आईएसबीन नंबर न होने के आरोप में इन सभी दोषी प्रतिष्ठानों ED की कड़ी कार्रवाई हो सकती हैं..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: बाहरी राज्यों से देहरादून आये संदिग्ध लोग दून पुलिस की रडार पर..जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में युद्धस्तर पर सत्यापन अभियान जारी..भारी संख्या में संदिग्ध लोगों को थाने लाकर कार्रवाई..

एसएसपी देहरादून द्वारा चार पुस्तक भण्डारों को कराया गया सीज.. 

पुलिस के अनुसार चारों प्रतिष्ठानों में विक्रय की जा रही स्कूली किताबों में अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कोतवाली नगर में मुक़दमा दर्ज किया गया था.दर्ज FIR होने के बाद भी चारों प्रतिष्ठानों द्वारा लगातार किताबों का विक्रय किया जा रहा था. देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार और युनिवर्सल बुक डिपो में प्रशासन व राज्य कर विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं की पाठय पुस्तकों में ISNB नम्बर व बार कोड न होने और अन्य अनियमितताओं मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराये गये थे. अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त भी उक्त प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री की जा रही थी,जिसके सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून को प्राप्त सूचना पर  अपराध की पुनरावृत्ति होने व  रोकने हेतु प्रशासनिक टीम गठित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी. पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को सीज करने के आदेश निर्गत किये गये.उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 01-04-25 को पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को बन्द कराते हुए उन्हें सीज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून ने नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहीम..खोज-खोज कर Preventive Detention में ज़ेल भेजे जा रहे सक्रिय नशा तस्कर..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें