सख्ती: अवैध खनन/ओवरलोडिंग के खिलाफ दून पुलिस की लगातार  कार्यवाही जारी..07 डम्पर,02 ट्रक सहित 01 ट्रेक्टर ट्राली सीज..

जनपद देहरादून में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार दून पुलिस की कार्रवाई जारी है अलग-अलग थाना क्षेत्र में देहरादून एसएसपी के निर्देश पर सघन चेकिंग कर हाल के दिनों में सख्ती बढ़ाई गई है.. मंगलवार 3 अक्टूबर 2023 को अवैध खनन में लिप्त 07 डंपर,02 ट्रक और 01 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: “स्वच्छता ही सेवा”कार्यक्रम: PM मोदी के कचरा मुक्त भारत मुहिम को कारबारी ग्रांट वासियों ने भी दिया बल.. स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए चारों तरफ की गंदगी साफ़ कर किया निस्तारण.. 

कोतवाली विकासनगर की कार्यवाही

 अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के दौरान थाना विकासनगर पुलिस द्वारा हरबर्टपुर व कुल्हाल क्षेत्र से अवैध खनन में लिप्त 04 डम्पर तथा 01 ट्रक को सीज किया गया.. 

 सीज वाहन:

1- यू0के0-07-सीबी-1136 डम्फर 

2- यू0के0-07-सीडी-3636 डम्फर 

3- यू0के0-07-सीबी-9442 डम्फर 

4- यू0के0-07-सीए-4511 डम्फर 

5- एच0पी0-38-एफ-7646 एलपी ट्रक 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF ने समय रहते कार्यवाही कर उधम सिंह नगर में एक युवती को आत्महत्या करने से बचाया..

2- थाना सहसपुर की कार्यवाही

यहाँ अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के दौरान 02 अक्टूबर 2023 को थाना सहसपुर द्वारा अवैध खनन में 02 डम्पर व 01 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया.

 सीज वाहन

01: एचआर-58-बी-8166 डम्पर

02: यू0के0-07-सीबी-0826 डम्पर

03: यू0के0-16-सीए-1269 ट्रैक्टर ट्राली

3- थाना डोईवाला कार्यवाही

यहाँ अवैध खनन/ओवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग के दौरान 02 अक्टूबर 2023 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा अवैध खनन में 02 डम्पर को सीज किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  पहल: पुलिस विभाग की पहल हर्षिल में लगेगा विकास मेला । सीमांत क्षेत्रों में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर हो तालमेल..

सीज वाहन 

01: यू0के0-14-सीए- 6763 

02 : यू0के0 07 सीबी 6863

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में अवैध खनन/ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान:पुलिस

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें