दून पुलिस को मिली सफलता: शहर में सक्रिय वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की 04 स्कूटी बरामद..प्रेमनगर थाना प्रभारी की तत्परता आयी काम..

देहरादून: थाना प्रेम नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है,जिसके द्वारा देहरादून शहर के अलग-अलग  पार्किंग इलाकों में खड़ी स्कूटीयों को चोरी किया जाता था.गिरफ्तार अभियुक्त राहुल गंगोली पुत्र राकेश कुमार गंगोली निवासी कांवली रोड़ (देहरादून) की निशानदेही पर प्रेमनगर सहित शहर के अलग-अलग स्थान से चोरी की गई 04 स्कूटी बरामद की गई है.. पुलिस पूछताछ में 27 वर्षीय अभियुक्त राहुल ने बताया कि कर्ज के बोझ  तले दबे होने के कारण वह वाहनों को चोरी करता था.ताकि उनको बेचकर अपना कर्जा चुका सके……ऐसे में थाना प्रेमनगर प्रभारी की तत्परता के चलते देहरादून शहर में सक्रिय वाहन चोर को दबोचने में दून पुलिस को सफलता मिली..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में बुजुर्ग महिला हत्याकांड को लेकर DGP हुए सख्त, 7 दिन के अंदर केस वर्कआउट न हुआ तो सम्बन्धित थाना कड़ी कार्रवाई के लिए रहे तैयार..

थाना प्रेमनगर प्रभारी पी .डी.भट्ट के अनुसार 14 अक्टूबर 2023 को थाना में आकर वादी शुभम लिम्बु पुत्र लाल सिंह लिम्बु निवासी- सेवली बडोवाला (देहरादून) द्वारा शिकायत दी कि 07 सितम्बर 2023  को उसकी स्कूटी कालरा स्वीट शाँप प्रेमनगर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई.इस सम्बंध में तहरीर के आधार धारा 379 IPC बनाम अज्ञात का मुक़दमा पंजीकृत किया गया.शहर में वाहन चोरों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा शातिर चोरों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे.इसी क्रम में प्रेमनगर पुलिस द्वारा भी एक टीम का गठन किया गया..इसके उपरांत पुलिस टीम की सटीक पतारसी – सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई.इसी कार्यवाही के क्रम में 13 अक्टूबर 2023 को शहर में सक्रिय शातिर वाहन चोर अभियुक्त राहुल पुत्र राकेश कुमार गंगोली निवासी कांवली रोड़ इन्द्रेश नगर (देहरादून )को गिरफ्तार किया गया.. पूछताछ में पता चला कि राहुल द्वारा ही प्रेमनगर स्थित कालरा स्वीट शॉप से स्कूटी चोरी गई थी..अभियुक्त के कब्जे से थाना प्रेमनगर से चोरी की गई स्कूटी UK07BS 3910 के अलावा शहर के कई पार्किग स्थलों से चोरी की गई 03 अन्य स्कूटियां भी बरामद हुई हैं.. ऐसे में देहरादून शहर के अलग-अलग स्थान से लगातार वाहन चोरी करने वाले सक्रिय चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए..

 बरामद स्कूटियों का विवरणः

1.स्कूटी बिना नम्बर चैचिस नम्बर ME4JF505EG7151888 इंजन नम्बर JF50E73151142 सम्बन्धित  मु0अ0स0 193/2023 धारा 379 भादवि चालानी थाना प्रेमनगर देहरादून .

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी रजिस्ट्री घोटाला:आरोपी एडवोकेट देवराज की जमानत याचिका सेशन कोर्ट से भी खारिज़..

2.स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर रंग ग्रे चैचिस नम्बर ME4JF506MF7001586 इंजन नम्बर JF50E74001432 3.स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर चैचिस नम्बर ME4JC448FB8311374 इंजन नम्बर JC44E 1421188 

4.स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर चैचिस नम्बर ME4JC446HAB401103 इंजन नम्बर JC44E0853233

गिरफ्तार अभियुक्त – . राहुल गंगोली पुत्र राकेश कुमार गंगोली निवासी कांवली रोड़ इन्द्रेश नगर कोतवाली नगर देहरादून उम्र-27. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें