हरिद्वार पुलिस का अपराधियों पर सर्जिकल स्ट्राइक जारी : 09 गैंगस्टरों की संपत्ति ज़ब्ती की तैयारी..

उत्तराखंड में अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने की कार्यवाही इन दिनों विशेष अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर जारी हैं. इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा चिन्हित 9 गैंगस्टरों को आर्थिक रूप से ध्वस्त करने कवायद प्रचलित हैं.गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत इन 9 गैंगेस्टरों की 9 करोड़ 60 लाख 65 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा शुरुआती औपचारिकताएं पूरी कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई हैं. ताकि लंबे समय से धर्मनगरी में  अपराधिक क्रियाकलापों के जरिये आतंक मचाने वाले माफियाओं पर चौतरफा वार कर उन्हें नेस्तनाबूद किया जा सके.

जिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी सुनिश्चित:SSP

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक चिन्हित 9 गैंगस्टरों की संपत्ति ज़ब्त करने की रिपोर्ट आज बुद्धवार शाम तक हरिद्वार डीएम को सौंप दी जाएगी. ताकि आगे की कार्रवाई अंजाम तक पहुंचाया जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से हॉस्पिटल मालिक से फिरौती मांगने वाला दिल्ली से गिरफ्तार..सऊदी अरब और पाकिस्तान के फोन नंबर से मिली थी जान की धमकी...

धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए चयनित अभियुक्तों का विवरण:

1- अभियुक्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार.अभियुक्त आबकारी अधि0 एवं एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है.

सम्पत्ति 📝

 20 लाख रुपए (प्लाट – 12 लाख, बोलेरो कार – 8 लाख) .

2- अभियुक्त कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर .

3- अभियुक्त प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की.अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग का सदस्य है.

सम्पत्ति 📝

 1 करोड़ 72 लाख रुपए (जमीन – 85 लाख, मशीनें – 80 लाख, वाहन – 7 लाख).

4- अभियुक्त सुभान पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पटाचौक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर.अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में "बकरीद" पर्व पर  चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DGP के सख़्त निर्देश, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर, प्रेम-भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाई जाए ईद:DGP

सम्पत्ति 📝

 1 करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 76 लाख 59 हजार, वाहन – 2 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 01 लाख 10 हजार).

5- अभियुक्त विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्रा हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर .

6- अभियुक्त पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर. अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग में शामिल हैं.

सम्पत्ति 📝

 4 करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपए (जमीन – 4 करोड़ 20 लाख 34 हजार, वाहन – 22 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 02 लाख 10 हजार).

7- अभियुक्त अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर.

8- अभियुक्त विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर.

9- अभियुक्ता रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर.अभियुक्त धोखाधड़ी/नौकरी का झांसा देने सम्बन्धित गैंग के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक: मंदिर में पूजा अर्चना करने आयी नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़,आरोपी पुजारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

📝सम्पत्ति

 1 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 15 लाख 91 हजार, वाहन- 27 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 12 हजार).

अपराधियों पर चौतरफा वार में हरिद्वार पुलिस तेज़ी से जुटी..

बता दें कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर माफियाओ पर सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने की ओर राज्य पुलिस इन दिनों विशेष अभियान के तहत कार्यवाही रही है. इस अभियान के दौरान पिछले दो माह में हरिद्वार पुलिस 101 वांछित फरार अपराधियों को जहाँ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वही दूसरी तरफ पेशेवर अपराधिक माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगा उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को ज़ब्त करने की कार्रवाई भी कर रही हैं.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें