दून पुलिस की अपराधियों के खिलाफ़ ताबड़तोड़ कार्रवाई.. 22 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल..ऋषिकेश कोतवाली ने एक साथ 14 अभियुक्तों को दबोचा..

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश में जनपद देहरादून में अपराधियों की ताबड़तोड़ धरपकड़ लगातार जारी हैं..इसी क्रम में सोमवार अलग-अलग थानों से 22 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया..इसमें सबसे अधिक कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एक साथ 14 वारंटियों को दबोच सलाखों के भेजा..बता दें कि SSP देहरादून के कड़े आदेश के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में वारंटियों की धरपकड के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं…

अलग-अलग थाना-कोतवाली से गिरफ्तार कर ज़ेल भेजे गए 22 अभियुक्तों का विवरण..

01: कोतवाली पटेलनगर : 03 वारंटी गिरफ्तार..

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: 

01- उषा देवी पत्नी महेन्द्र सिह निवासी 240 ट्यूवैल नं0-04 राजीव नगर चमनपुरी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून,  वाद सं0-44/2022 धारा 60 आबकारी अधि0

02- बिरजू पुत्र रामखिलावन साहनी निवासी ट्यूवैल नं0-04 ब्रहमपुरी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, वाद सं0-2958/2021 धारा 323/506 भादवि

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैफिक प्रेशर: निर्माण कार्य के चलते हरिद्वार मार्ग पर अगले कुछ दिनों तक यातायात का दबाव..इन 09 स्थानों पर रोड़ कटिंग गड्डों के चलते आवागमन में संयम बरतें … जनहित के मध्यनजर SSP देहरादून की अपील..

03- मनोज कुमार पुत्र कालू सिह निवासी यमुनोत्री एन्क्लेव निकट बंसल होम थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, वाद सं0-647/2021 धारा 323/504/506 भादवि 

02: कोतवाली ऋषिकेश: 11 पुरुष व 03 महिलाओं सहित कुल 14 वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 19 वारंटो का निष्पादन..

1-विक्रम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून   

2-रामनाथ पुत्र छोटेलाल निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून

3-नरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह निवासी गढ़ी होशियारपुर श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून

4-रवि वर्मा पुत्र स्वर्गीय सरला प्रसाद निवासी भैरव कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून

5-जुगल किशोर पुत्र पूरन लाल निवासी 216 मनीराम मार्ग ऋषिकेश देहरादून

6-बाला पत्नी स्वर्गीय दोजी राम निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून

7-रिंटू पत्नी प्रदीप पाल निवासी गली नंबर 2 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  अलर्ट: उत्तराखंड में हर दिन दुगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा. जानिए पिछले 24 घंटो में कितने नए मामले आये सामने. *क्या है प्रदेश में ताजा हालात..*

8-सचिन कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी निर्मल आश्रम अस्पताल माया कुंड ऋषिकेश देहरादून

9-अंकित ठाकुर पुत्र करण ठाकुर निवासी गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून

10-फूलचंद पुत्र विभीषण निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून

11-राजकुमार गौड़ पुत्र रमेश चंद  निवासी गली नंबर 24 शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढ़वाल

12-अमित वर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून

13-शिव कुमारी पत्नी मौजे साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी माया कुंड ऋषिकेश देहरादून

14-नीतीश तोमर पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बुमडोली थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश

03: कोतवाली नगर: 01 वारंटी गिरफ़्तार.

विवरण वारंटी*: मुकेश पुत्र चमन लाल निवासी इंद्रेश नगर चौकी लक्ष्मणचौक कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-48 वर्ष, वाद संख्या 6024/18 धारा 138 एनआई एक्ट 

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: पुलिस दारोग़ा भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट करने का मामला..आरोपी व्यक्ति के खिलाफ उत्तराखंड में लागू नए कानून के तहत दून पुलिस ने किया मुदकमा दर्ज..

04: कोतवाली विकासनगर: 03 वारंटी गिरफ्तार.

विवरण गिरफ्तार वांरटी: 

01-  आस मोहम्मद पुत्र असगर निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून उम्र 33 वर्ष, वाद संख्या 101/2022,  धारा 8/21/27(ए) एनडीपीएस एक्ट 

02. इनाम पुत्र स्व0 गफूर निवासी डाक पत्थर कालसी रोड देहरादून हाल निवासी डांडा जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष, वाद संख्या 243/20 धारा 138 एनआई एक्ट 

03 गुलफाम अली पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम कुन्जा ग्रांट थाना विकासनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष 138 एनआई एक्ट ..

05: थाना क्लेमेंटाउन: 01 वारंटी गिरफ्तार..  

विवरण गिरफ्तार वारंटी:

 1-  संदीप पुत्र परशुराम निवासी ओगल भट्टा थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून उम्र करीब 28 वर्ष, वाद संख्या 384/19 मु0अ0सं0 13/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें