अवैध खनन को लेकर थाना-चौकी प्रभारी ख़बरदार,ज़रूरत पड़ी तो थाना भी सस्पेंड कर देंगे-एसएसपी

,

देहरादून: पछवा दून के अंतर्गत विकासनगर, हरबर्टपुर, सेलाकुई व सहसपुर जैसे अलग-अलग इलाकों में अवैध खनन को लेकर कोताही बरतने वाले जहां 8 पुलिसकर्मी  लाइन हाजिर किया गया हैं. वही 2 ASI को यातायात ड्यूटी में अनुशासनहीनता व लापरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है.एसएसपी/डीआईजी दलीप सिंह कुँवर ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए चौकी और थाना प्रभारियों को खबरदार किया है.उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पुलिस कर्मी की मिलीभगत से अवैध खनन हुई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी..इतना ही नहीं एसएसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरे थाने को भी सस्पेंड कर देंगे..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: 2014 में देहरादून आदर्शनगर हत्याकांड के दोषी,हरमीत सिंह को फाँसी ।अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कर दी थी हत्या। ये था पूरा मामला...

अवैध खनन पर पैनी नजर, मिलीभगत वाले बख्शे नहीं जाएंगे:एसएसपी

देहरादून एसएसपी/DIG दलीप सिंह कुँवर के अनुसार शासन स्तर से अवैध खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ी कार्रवाई के आदेश है.उसी के मध्यनजर जनपद पुलिस को पहले से ही इस विषय में सख्त निर्देश पारित है.हालांकि इसके बावजूद माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध खनन करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं.लेकिन अब नए सिरे से पैनी नजर बनाकर अवैध खनन वालों और उनको संरक्षण देने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चला दून पुलिस का डंडा..ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/ट्रकों सहित 02 यूटिलिटी वाहनों को किया सीज..

बाइट:दलीप सिंह कुँवर,एसएसपी/DIG, देहरादून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें