सराहनीय: उत्तराखंड पुलिस परिवार की ओर से आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ में मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹14 लाख की सहयोग धनराशि जमा…

उत्तराखंड DGP और SSP देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया सहायता धनराशि का चेक

देहरादून: उत्तराखंड में आपदा पीड़ित परिवारों के राहत-बचाव कार्यों के साथ साथ अब उत्तराखंड पुलिस आर्थिक रूप से जरूरतमंदों की सहायता करती नजर आ रही है..इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस DGP और एसएसपी देहरादून द्वारा आपदा पीड़ित परिवारों के लिए सहायतार्थ में मुख्यमंत्री राहत कोष में 14 लाख रुपये की सहायता धनराशि का सहयोग किया गया हैं..देहरादून में शनिवार कोतवाली डालनवाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की ओर से आपदा पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में 14 लाख रुपए की सहायता धनराशि का सहयोग किया गया..इसके अलावा विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा भी आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 से 5 लाख रुपये की धनराशि सहयोग की गई…

Oplus_16908288

लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरन का विधिवत लोकार्पण.. आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री धामी

यह भी पढ़ें 👉  जागरुकता: रोड सेफ्टी क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि रहे-SSP दून….खेल- प्रतियोगितओं के माध्यम से सड़क-सुरक्षा के महत्व को उजागर करना एक सराहनीय पहल: SSP

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को थाना डालनवाला, देहरादून परिसर में स्थापित 13 लॉन्ग रेंज आधुनिक सायरन का विधिवत लोकार्पण किया. यह पहल राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है.कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड एक आपदा संभावित राज्य है, जहां समय रहते सतर्कता और सूचना प्रसारण अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दृष्टि से यह अत्याधुनिक सायरन प्रणाली अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। तकनीक के माध्यम से पुलिस एवं आपदा प्रबंधन विभाग को सशक्त बनाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड में आपदाओं का खतरा हमेशा बना रहता है.भूस्खलन, बादल फटना, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं हमारे राज्य को समय-समय पर चुनौती देती रहती हैं. इस वर्ष भी हमें कई भीषण आपदाओं का सामना करना पड़ा. हमारी सरकार इन आपदाओं से होने वाली क्षति को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.हम राज्य में आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: विकासनगर क्षेत्र में एक बार फिर अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का पंजा..पुलिस की मौजूदगी में 04 धार्मिक भवन सहित तकरीबन 106 अवैध कब्ज़े ध्वस्त किये गए…

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ किलोमीटर और 16 किलोमीटर की रेंज वाले ये सायरन न केवल प्राकृतिक आपदाओं के समय हमें अलर्ट करेंगे, बल्कि नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद उपयोगी होंगे। यदि समय रहते लोगों को चेतावनी मिल जाए, तो न केवल जानमाल की हानि को कम किया जा सकता है, बल्कि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य भी अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लॉन्ग रेंज सायरन केवल किसी संभावित आपदा की चेतावनी देने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आम जनमानस को जागरूक करने तथा समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने में भी सहायक होंगे। ये सायरन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों और आपदा संभावित इलाकों में स्थापित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का डंडा जारी,अब शराब पीकर ड्यूटी में तैनात वाले ये पुलिसकर्मी निलंबित..

मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रणाली का नियमित परीक्षण किया जाए और आम जनता को इसके बारे में जागरूक किया जाए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इसकी अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके..

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन और उत्तराखण्ड पुलिस के संयुक्त प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डालनवाला थाने में स्थापित बाल थाने का निरीक्षण भी किया..कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सेवानिवृत्त पुलिस कार्मिकों, उत्तराखण्ड पीसीएस एसोसिएशन, उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि के चेक सौंपे गए..

इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, पुलिस महानिदेशक, आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें