बडी खबर: देहरादून जिलाधिकारी के आदेश पर कड़वापानी स्थित विवादित गौ-सदन का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई लगभग तय !…लंबे समय से लामबंद क्षेत्र वासियों के लिए राहत भरी खबर.. पशुओं को शिफ़्ट करने का कार्रवाई भी जल्द !..आरोपियों की धरपकड़ भी तेज़ !.

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव कारबारी ग्रांट कड़वापानी स्थित विवादित गौ-सदन आश्रम को लेकर लंबे समय से लामबंद क्षेत्र वासियों के लिए राहत की खबर हैं…जन आक्रोश को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के आदेश पर पशु पालन विभाग द्वारा सम्बंधित गौ-आश्रम का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई लगभग तय है..सूत्रों के अनुसार इस मामलें में पशु पालन विभाग द्वारा उक्त गौ-सदन का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही दस्तावेजों पर अंतिम चरण पर है.. वही दूसरी ओर दून पुलिस द्वार विवादित आश्रम के संचालक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास भी अब तेज कर दिए गए है. इसके साथ ही आश्रम के खिलाफ दर्ज मुकदमें में अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ भी गिरफ्तारी से पहले धारा 41 CRPC का नोटिस जारी कर कानूनी कार्यवाही चल रही है..

यह भी पढ़ें 👉  नशेड़ियों पर शिकंजा…SSP देहरादून की सख्ती शराबियों पर भारी. हवालात में उतर रही खुमारी…विगत 02 माह में "ड्रिंक एण्ड ड्राइव" में 500 से अधिक नशेड़ियों को पुलिस ने कराई हवालात की सैर..2265 शराबियों से 08 लाख ₹ से अधिक का जुर्माना भी वसूला.. 

नगर निगम जल्द गई आश्रम से गायों को करेगा शिफ्ट

 सूत्रों के मुताबिक कडवापानी स्थित हरिओम गौ-सदन का लाइसेंस का लाइसेंस निरस्त होने की कागजी कार्रवाई होने के उपरांत नगर निगम और पशुपालन विभाग गौ-सदन से गायों को शिफ्ट करने की कार्रवाई जल्द भी जल्द पूरी कर लेगा. बता दे कि लंबे समय से विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अंतर्गत कारबारी ग्रांट से सटे कडवापानी स्थित आरोपित गौ-सदन की आड पर अनैतिक कार्य और गायों के साथ बरबर्तापूर्वक व्यवहार का मामला आये दिन सामने आने के बाद से इलाकें की जनता लामबंद है.. इसी क्रम में 2 दिन पहले एक हिंदू संगठन द्वारा हरि ओम आश्रम में नाबालिक बच्चों का शोषण और गौ-सदन की आड़ में पशुओं के साथ बर्बरता पूर्वक घटनाओं को लेकर तोड़फोड़-मारपीट और तनावपूर्ण घटना की हुई थी. हालांकि देहरादून एसएसपी अजय सिंह के दिशानिर्देश पर समय रहते पूरी घटना को काबू करते हुए मौके पर हालत को शांत किया गया..वही दूसरी मामलें की गंभीरता को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर नगर निगम,पशु पालन, वन विभाग और जिला पंचायत जैसे सम्बंधित 04 विभागों की कमेटी गठित कर पूर्ण प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब कर जनहित के दृष्टिगत इस प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए गए हैं…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा दंगा-फ़साद मामलें में नैनीताल पुलिस ने 05 और उपद्रवियों को किया गिरफ्तार..बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य इलाकों से कर्फ्यू हटा..घटना से ज़ुड़े अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ में दिन-रात पुलिस जुटी…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें