देहरादून: थाना कैंट के अंतर्गत चकराता रोड बल्लूपुर के समीप स्थित आनंदम रेस्टोरेंट के अंदर महिला बाथरूम में मोबाइल कैमरा लगाने वाले सफाई कर्मी विनोद मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मूल रूप से झारखंड धनबाद के रहने वाले अभियुक्त विनोद मंडल के खिलाफ नए कानून के तहत BNS की धारा 77 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं.. पुलिस ने FSL टीम की मद्दत से आरोपी को साथ लेकर बाथरूम में कैमरा लगाने का पूरा सीन रिक्रेट किया हैं.ताकि कानूनी प्रक्रिया के तहत पुख्ता सबूत एकत्र कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बाथरूम में मोबाइल या अन्य डिवाइस के साथ-साथ इस पूरे मामले में किसी और की भूमिका तो नहीं है,इसकी फिलहाल जांच पड़ताल जारी है. हालांकि अभी तक इस प्रकरण में किसी तरह का कोई अश्लील वीडियो वायरल होने जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है..
मामलें की गंभीरता को देखते हुए होटल व रेस्टोरेंट में पुलिस अब औचक निरीक्षण करेगी:SSP
महिला सुरक्षा के दृष्टिगत मामलें की गंभीरता को देखते हुए SSP देहरादून अजय सिंह ने कहा कि देहरादून जनपद में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसको देखते हुए होटल व रेस्टोरेंट में व्यवस्थाओं का अब औचक निरीक्षण भी किया जाएगा..
बाथरूम की फॉल सीलिंग से मरा हुआ चूहा निकालने के बहाने लगाया कैमरा..
पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि आनंदम रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम में लगभग डेड माह पहले कुछ बदबू आ रही थी.ऐसे में रेस्टोरेंट में काम करने वाले सफाई कर्मी विनोद मण्डल को बाथरूम में इस समस्या को हल करने के लिए बोला गया.पता चला कि बाथरूम की फॉल सीलिंग चूहा मरा मिला जिसको बाहर निकाल कर सफाई कर्मी विनोद ने बुरे नियत से उसी फॉल सीलिंग में छेद कर अपना मोबाइल का कैमरा On कर रख दिया.इसके बाद वह कई बार मोबाइल कैमरा On कर बाथरूम की छत से वीडियो बनाता रहा..
प्लेसमेन्ट के जरिये आये युवक डेड महीने से कर रहा था शर्मनाक करतूत..
पुलिस जांच में यह भी पता चला बाथरूम में मोबाइल कैमरा लगाने वाला विनोद मंडल प्लेसमेंट के जरिये रेस्टोरेंट में सफाई कर्मी के पद पर लगभग एक साल पहले नौकरी में आया था..इसके बाद बीते डेड महीने पहले बाथरूम में समस्या आने पर सफाई कर्मी ने बुरी नियत से अपना मोबाइल कैमरा लगा शर्मनाक करतूत को शुरू किया..
एसएसपी देहरादून के मुताबिक अभियुक्त विनोद मंडल को सच हुआ सबूत के साथ कोर्ट में पेश किया जा रहा है इसके अतिरिक्त मामलें की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब)की टीम अन्य तरह की जांच-पड़ताल में जुटी हैं..
घटनाक्रम..बाथरूम में गई महिला को शक होने पर हुआ खुलासा…
पुलिस के अनुसार इस मामलें में शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह अपने अधिवक्ता पति और उनके अन्य अधिवक्ता दोस्तों के साथ डिनर के लिए आनंदम रेस्टोरेंट में आयी थी.रात लगभग 10 बजे जब महिला बाथरूम के लिए वॉशरूम गई तो उनको शक हुआ,और उन्होंने देखा कि बाथरूम के छत पर मोबाइल कैमरा लगा है. ..इसके बाद मोबाइल निकाल रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा हुआ..
गिरफ्तार अभियुक्त/नाम पता
विनोद पुत्र परमेशवर मंडल, निवासी चरककुटीर, थाना मनिहारी, धनबाद, झारखंड,