खुलासा: विकासनगर स्नेचिंग घटना का 36 घंटे के अंदर खुलासा.महिलाओं,बुजुर्गों और बच्चों को टारगेट करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 02 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने दबोचा…

गिरफ्तार अभियुक्तों से नकदी सहित अन्य सामान बरामद..महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चो की रैकी कर मौका मिलते ही झपटमारी कर मौके से हो जाते थे फरार.

गिरफ्तार अभियुक्त शातिराना ढंग से देते थे घटना को अंजाम, महिलाओं,बुजुर्गों तथा बच्चों को करते थे टारगेट..

देहरादून: विकास नगर क्षेत्र में सरेआम हुई स्नेचिंग की घटना का 36 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दून पुलिस ने इलाकें की एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.अभियुक्तों के कब्जे से घटना में छीने गये 11500/- रू नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए अभियुक्त सरे राह में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को टारगेट कर स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे..

नशे की लत और अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्नैचिंग की घटनाओं को देते थे अंजाम

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं.और नशे की लत और अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये वे विशेषकर महिलाओ,वृद्धों और बच्चों की आवाजाही पर नजर रखते हैं.और मौका देखकर उनके हाथ में जो भी कीमती सामान दिखें उसे झपटकर मौके से फरार हो जाते हैं.पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ का कोतवाली विकासनगर में हिस्ट्रीशीटर होना संज्ञान में आया हैं. जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट, चोरी व झपटमारी के लगभग 01 दर्जन मुक़दमें दर्ज हैं..

यह भी पढ़ें 👉  फ्लाइंग हॉक अभियान के तहत दून पुलिस की बडी कार्यवाही…अवैध ठेली/रेहडी लगाकर यातायात को अवरूद्ध करने वालों पर SSP देहरादून का सख्त रुख़… ड्रोन कंट्रोल रूम की सहायता से मिलने वाली सूचनाओं पर लगातार प्रभावी अभियान चलाकर ट्रैफिक बहाल रखने के प्रयास जारी: SSP

कोतवाली विकासनगर पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता टीकम सिंह निवासी काण्डोई भरम तहसील चकराता द्वारा कोतवाली विकासनगर पर स्नैचिंग की शिकायत दर्ज करायी गई. शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 29 जुलाई 2025 की सांय को,विकासनगर के अमर स्वीट शॉप के पास की गली में 02 अज्ञात व्यक्ति उनसे 12 हजार रुपये नगद, वोटर आई0डी0, और एक SBI बैंक का ATM कार्ड छीन कर फरार हो गये..शिकायत की तहरीर पर थाना विकासनगर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध धारा -304(2) बीएनएस का मुक़दमा दर्ज किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में दर्दनाक हादसा,शादी समारोह से लौट रहा वाहन खाई में गिरा,02 लोगों की मौत,10 को SDRF ने बमुश्किल किया रेस्क्यू..

घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक कार्रवाई के कड़े निर्देश दिये गये.. इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी .इसके साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया..पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30 जुलाई 2025 की देर रात्रि में अमर स्वीट शॉप वाली गली के पीछे स्थित मैदान से 02 अभियुक्तों 01-समीर पुत्र मासूम एवं 02- आसिफ पुत्र राशिद को घटना में छीनी गई नगदी व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बहादुरी:पिता-पुत्र का साहस बदमाशों पर पड़ा भारी,सपेरा गैंग के 4 कुख्यात हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में..3 की तलाश तेज़..

 गिरफ्तार अभियुक्त:-

01- समीर पुत्र मासूम निवासी मारटंडेल, विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष ..

02- आसिफ पुत्र रासीद  निवासी मुस्लिम बस्ती, विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र -29 वर्ष.

 आपराधिक इतिहास अभियुक्त आसिफ..

01- मु0अ0सं0 -330/2017 धारा -392/411 भादवि थाना विकासनगर 

02- मु0अ0सं0 -114/2018 धारा -110 जी0 सी0आर0पी0सी0  थाना विकासनगर 

03- मु0अ0सं0 478/2019 धारा -394/341/411 भादवि थाना विकासनगर 

04- मु0अ0सं0 -480/2019  धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।

05- मु0अ0सं0 -109/2020 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर। 

06- मु0अ0सं0 -09/2021 धार -394/506 भादवि थाना विकासनगर । 

07- मु0अ0सं0 -368/2021 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।

08- मु0अ0सं0 -515/2021 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।

09- मु0अ0सं0 -147/2022 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।

10- मु0अ0सं0 325/2022 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।

11- मु0अ0सं0 -61/2024  धारा -25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर ।

बरामदगी:-

01- घटना में छीने गये 11500/-रुपये नगद 

02- वादी का एटीएम तथा वोटर आईडी

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें