मर्यादा में न रहने वालों पर दून पुलिस की सख़्ती जारी.रायपुर पिकनिक स्पॉट् में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 15 गिरफ्तार,42 के खिलाफ चालान.

देहरादून:ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में देहरादून रायपुर पुलिस ने मालदेवता सोंग नदी पिकनिक स्पॉट में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 15 युवकों को गिरफ्तार किया. जबकि 42 व्यक्तियों के खिलाफ चालान काट 10,500/-का भारी-भरकम जुर्माना वसूला.

   मालदेवता स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई का स्वागत कर की प्रशंसा

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मंसूरी में मौजूद, अपनी आने वाली फिल्म की कर रहे हैं शूटिंग. फैंस और मीडिया से बनाई दूरी. फोटो वायरल..

    उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष  ‘ऑपरेशन मर्यादा’के अंतर्गत थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम के नेतृत्व में कार्यवाही  के लिए पुनः 02 टीम गठित की गई हैं.इसी क्रम में रविवार गठित पुलिस टीम द्वारा पर्यटक स्थल मालदेवता मे सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल ढाबा व सोंग नदी मे अभियान चलाकर कर प्रभावी चेकिंग की गई .चेकिंग दौरान सोंग नदी मे शराब पीने वाले व शराब पीकर हुड़दंग करते हुये कई व्यक्ति पाये गये.ऐसे में पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये शराब पीकर  व हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.जबकि 42 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट मे चालान कर उनसे 10,500/- रूपये जुर्माना वसूला.वही पुलिस की इस कार्रवाई को देख सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी गलती मानी. सभी को दोबारा ऐसा न करने की नसीहत दी गई.वही दूसरी ओर स्थानीय लोगो ने पुलिस की इस कार्यवाही का स्वागत करते हुए प्रशंसा की.बता दें कि पूर्व में भी रायपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ 16 लोगो को गिरफ्तार किया गया था.जबकि 58 व्यक्तियों की चालान किये गये थे. रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम के अनुसार अभियान लगातार जारी है. 

यह भी पढ़ें 👉  बुजुर्ग महिला से जेवरातों की ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा...दिल्ली-गाजियाबाद से महिला सहित 04 शातिर ठग गिरफ्तार..ठगी के आभूषणों से लिया गोल्ड लोन..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें