
SSP देहरादून के निर्देशों पर जनपद पुलिस द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा हैं..
देहरादून: उत्तरकाशी के धारली में आई भीषण आपदा के बाद से राज्य सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आपदा प्रभावित लोगों को आवश्यक सामानों की हरमुमकिन मदद लगातार की जा रही है..इसी क्रम में देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा भी बुद्धवार स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री भिजवाई गई..SSP दून के अनुसार ड्राई राशन के रूप में इस खाद्य सामग्री को हर तीन-तीन दिन के अंतराल में आपदा प्रभावित कक्षेत्रों में भेजा जाएगा..इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त धराली उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा की दृष्टिगत SSP देहरादून के निर्देशों पर जनपद पुलिस टीमों द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आम जन को आगे आने के लिए भी लगातार प्रेरित किये जा रहें हैं..


अन्य संस्थाओं द्वारा भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में मदद के लिए देहरादून पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं..
देहरादून पुलिस के अनुसार आज 20 अगस्त 2025 को एसएसपी देहरादून के निजी प्रयासों से बाधवा संस्था एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आपदा प्रभावित लोगों की मदद हेतु आगे आते हुए ड्राई राशन उपलब्ध कराया गया,जिसे पुलिस के सहयोग से उत्तरकाशी आपदा प्रभावितों को वितरण हेतु उत्तरकाशी पुलिस लाइंस भेजा. जहां से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के माध्यम से आपदा प्रभावित इलाकों में इन खाद्य सामान को वितरित किया जाएगा.इसके साथ ही तीन-तीन दिवस के अन्तराल पर खाद्य सामग्री फिर से उत्तरकाशी भेजी जाएगी.वही इस नेक कार्य के लिए अन्य संस्थाओं द्वारा भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में मदद हेतु लगातार देहरादून पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया..