Uttarakhand election2022: आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, दिनभर स्टार प्रचारकों की ताबाडंतोड़ रैलियां. कही मोदी, योगी गरजेंगे, तो कही प्रियंका भरेंगी हुंकार..

उत्तराखंड में 70 विधानसभाओं के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, आज शनिवार सभी दलों के स्टार प्रचारक पूरी ताकत लगाएंगे। क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस,सभी राजनेतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक आज अपने पक्ष में मतदान के लिए माहौल बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। आज भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड मे प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं, कांग्रेस में प्रचार का जिम्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पास रहेगा। तो वही आम आदमी पार्टी से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया देहरादून की विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम और विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला भी उत्तराखंड में प्रचार करेंगी।शनिवार को शाम पांच बजे राज्य में चुनावी शोर गुल थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश में चर्चाओं में रहें मेवात (नुहु) हरियाणा से एक और अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त को दबोच लाई दून पुलिस…देहरादून से चोरी हुआ 85 लाख का वाहन बरामद..वारदात का 12 घण्टें में खुलासा..सरगना की तलाश तेज़. 

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें