देहरादून जनपद में नए एसएसपी के आगमन उपरांत पहला प्रशासनिक फेरबदल शीघ्र…थाना चौकी से लेकर अन्य अधिकारियों में फेरबदल की तैयारी !.

देहरादून: जनपद देहरादून में नए एसएसपी अजय सिंह कार्यभार संभालने के लगभग एक माह उपरांत पहला प्रशासनिक फेरबदल शीघ्र होने के संकेत है.इसमें जनपद के सभी थाना-चौकी प्रभारीयों सहित अन्य अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.. बता दे कि बतौर देहरादून पुलिस कप्तान का कार्यभार संभालने के एक माह उपरांत ये पहला पहले प्रशासनिक  फेरबदल होगा. दशहरा व दिपावली जैसे बड़े त्योहार से पहले होने जा रहे इस फेरबदल में नए कप्तान एक बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित कर जनपद देहरादून में पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर जोर देते हुए नया आयाम लिखने का प्रयास करेंगे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सचिवालय में आज से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध . आदेश हुए जारी...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें