अपराध:नवजात बच्ची को सड़क पर छोड़ने का रहस्यमय मामला..SSP दून ने स्वयं संज्ञान लेकर संवेदनशील मामलें का किया खुलासा..

कॉलेज के प्रेमी-प्रेमिका ने अपने नवजात को लावारिस बना सड़क पर छोड़ा..देवदूत बनी दून पुलिस ..

देहरादून: क्लेमेंन टाउन क्षेत्र में दो दिन पूर्व रात के अंधेरे पर सड़क पर नवजात बच्चें को लावारिस अवस्था के छोड़ने का रहस्यमय मामला सामने आया है..मामलें के संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने स्वयं संज्ञान लेकर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस जांच-पड़ताल के मुताबिक एक कॉलेज में पढ़ने वाले प्रेमी और प्रेमिका ने अपने अवैध संबंधों के चलते जन्म लिए नवजात बच्चे को रात के अंधेरे में सड़क छोड़ दिया.. यह सारी घटना तब उजागर हुई जब पुलिस ने तत्परता के साथ घटनास्थल के आसपास के सभी CCTV कैमरों को खंगाल कर जांच-पड़ताल की…

पुलिस पूछताछ में नवजात बच्ची के माता-पिता छात्र-छात्रा ने पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी..

यह भी पढ़ें 👉  सावधान:चोरी की घटना को अंजाम देने वाली घरेलू नौकरानी समेत 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..कीमती सामान,Cash सहित चोरी के पैसों से फाइनेंस कराई गई मोटर बाइक बरामद..

थाना क्लेमेंटाउन पुलिस के अनुसार  03/04 जुलाई 2025 की देर रात्रि थाना क्लेमेंटाउन को पंत मार्ग के पीछे वाली रोड पर एक नवजात शिशु के सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी प्राप्त हुई. सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मौके से लावारिस हालत में मिले नवजात को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके साथ ही पुलिस द्वारा तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को मौके पर बुलाया गया.और बालिका के प्राथमिक उपचार के बाद शिशु निकेतन केदार पुरम में दाखिल किया गया..

वही इस प्रकरण की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा नवजात शिशु को लावारिस हालत में मिलने के प्रकरण की गहनता से जांच व उक्त कृत्य को अंजाम देने वालों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये..इसी  निर्देशों के क्रम में थाना क्लेमेंटाउन पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी की गई. जांच के दौरान दिनांक: 03 जुलाई 2025 की रात्रि एक स्कूटी पर एक लडका व एक लडकी घटना स्थल की ओर आते तथा नवजात को वहां छोडकर जाते हुए दिखाई दिये.जांच के दौरान नवजात के सम्बन्ध में सूचना देने वाले के नम्बर की गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि कालर द्वारा ही रात्रि में नवजात को सडक किनारे छोडने के उपरान्त ही चाइल्ड हेल्प लाइन पर काल किया गया था. संदिग्धता के आधार पर कालर के विषय में जानकारी निकालते हुए उससे गहनता से पूछताछ की गई तो, उसके द्वारा बताया गया कि वो बच्ची कालर व उसकी प्रेमिका की है. कालर की प्रेमिका देहरादून के एक निजि कालेज में पढती है.दोनों के बीच पिछले 02-03 साल से प्रेम प्रंसग चल रहा है. इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी तथा 02 जुलाई 25 को उसने नवजात बालिका को जन्म दिया. पारिवारिक मजबूरी के कारण युवती व उसके प्रेमी द्वारा ही नवजात को सडक किनारे छोडकर खुद ही सूचना दी गई.पुलिस द्वारा युवक युवती के परिजनों को बुलाया गया है..वही दोनों से विस्तृत पूछताछ कर काउंसलिंग की जा रही है,अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा:फ़र्जी कंपनी के जरिए देशभर में 1200 करोड़ की धोखाधड़ी गैंग का एक और इनामी सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार..अब तक 6 गिरफ्तार,7 की तलाश जारी

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें