चार धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 32 लाख के पार, मौसम को लेकर पुलिस तंत्र अलर्ट,अवरुद्ध मार्गो को खोल यात्रा सुचारू..

देहरादून:उत्तराखंड में चार धाम यात्रा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार अब तक 32 लाख 76 हजार 944 के पार हो चुकी है.हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते कई मार्ग बाधित हो रहे हैं.लेकिन इसके बावजूद चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं लगातार चरम पर है . मानसून की बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग एक के बाद एक लैंडस्लाइडिंग की वजह से बाधित होने का सिलसिला जारी हैं. ऐसे पुलिस तंत्र संबंधित विभाग की मदद से अवरुद्ध मार्गो को सही कर उन्हें बहाल करने में जुटा हैं.जनपद चमोली बद्रीनाथ हाईवे मार्ग मलबे की चपेट में आने से बाधित हुआ था,लेकिन अब इस मार्ग को दुरुस्त आवाजाही के लिए खोल दिया गया है .

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा मामलें में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार...

चारधाम में दर्शन श्रद्धालुओं का विवरण..

गंगोत्री-57971

यमनोत्री-494862

बद्रीनाथ-999640

केदारनाथ-1090000

हेमकुंड-112645

कुल श्रद्धालु दर्शन-3276944

बारिश के मौसम को देखते यात्रियों की सुरक्षा मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर:ADG, LO

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव मतदान: सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत कारबारी ग्रांट पोलिंग बूथ में इन वयोवृद्ध वोटर ने मतदान कर दिया नौजवानों को दिया संदेश.बोले-जब तक जीवन रहेंगे,तब तक नए भारत निर्माण में वोट की भागीदारी रहेंगी…

राज्य अपराध कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे ADG, LO डॉ वी.मुरुगेशन ने बताया कि गुरुवार देर रात अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बदरीनाथ,केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री एवं हेमकुंड दर्शन धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 32 लाख के पार हो चुकी हैं.हालांकि मानसून की बारिश के चलते कई मार्ग लैंडस्लाइडिंग की वजह से बाधित हो रहे हैं.लेकिन पुलिस बल पूरी तत्परता से अवरुद्ध मार्गों को खुलवा उन्हें बहाल कर रहा है.वही दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर SDRF व NDRF सहित यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को अलर्ट मोड पर बनाये हुए हैं.बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के चलते बाधित हुआ था उसे भी खोल दिया गया है.फिलहाल चार धाम यात्रा सुचारू है.

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर: थाना ITI क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में हुए गोली कांड प्रकरण की वास्तविकता बता SSP डॉ मंजुनाथ टीसी की सख़्त कार्यवाही..त्वरित संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर 24 घंटों के अंदर 04 नामज़द अभियुक्त गिरफ़्तार..सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्तीकरन एवं कड़ी  कार्यवाही की जाएगी:SSP.....अपराधियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी...SSP,UDN
बाइट:डॉ वी.मुरुगेशन,ADG, LO, उत्तराखंड..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें