नेक कार्य:SSP देहरादून के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुँची असहाय बुजुर्गो के द्वार..कुशलक्षेम पूछकर जाना उनका हाल..सभी जरूरतमंद बुजुर्गों को आवश्यक सामान सहित फल,दवाइयां उपलब्ध कराई..

पुलिस से मिले स्नेह पर बोले बुजुर्ग, पुलिस ने दिलाया बच्चो का अहसाह….पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ रख बुजुर्गों ने दिया अपना आशीर्वाद..

देहरादून: SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निवास कर रहे सिंगल सीनियर सिटीजन व बुजुर्ग,जिनके परिवारजन व बच्चें उनके साथ नहीं रहते है.उन लोगों को चिन्हित कर उनकी सहायता करने और उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गये है.. उक्त आदेश के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन व बुजुर्गों की सहायता के लिए 04 टीम प्रेमनगर,झाझरा व विधोली में गठित की गई. इसी पुलिस टीम द्वारा रविवार 13 जुलाई 2025 कुल 32 ऐसे सीनियर सिटीजन और बुजुर्गों को चिन्हित किया गया,जिनके बच्चें व परिवार-जन उनसे साथ नहीं रहते हैं..एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा सीनियर सिटीजन का बुजुर्गों के आवास पर जाकर उनका हालचाल और कुशल क्षेम की जानकारी ली गई.साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को आवश्यक सामग्री सहित फल वितरित करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई.इस दौरान एक सीनियर सिटीजन द्वारा दवाइयां खत्म होना बताया, जिस पर तत्काल प्रेमनगर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई..इसके अलावा 03 सीनियर सिटीजन को उनके अन्य आवश्यक सामान को उपलब्ध कराया गया..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: देहरादून के शिक्षा माफियाओं पर रातों-रात मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई शुरू..जीएसटी चोरी,फर्जी प्रकाशन सहित किताबों के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक..

पुलिस से मिले अपनत्व व स्नेह पर बोले बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस ने परिजनों के पास होने का एहसास कराया. पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें जुग जुग जीने का आशीर्वाद दिया गया..

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार:रिश्वतखोर रजिस्ट्रार कानूनगो घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार…विजिलेंस ने किया ट्रैप..

इस दौरान सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गये. दून पुलिस के इस कार्य की सभी सीनियर सिटीजनों द्वारा प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम,राज्य में लगातार बारिश स्थिति को देखते हुए सम्बंधित विभागों को एकदम अलर्ट रहने के निर्देश.चार धाम यात्रा पर विशेष ध्यान.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें