रूडकी गंग नहर में डूबे व्यक्ति की SDRF ने बचाई जान..वही एक दिन पहले लापता हुए IIT छात्र की तलाश दूसरे दिन भी जारी…

हरिद्वार/रुड़की: 02 मार्च 2024 को कलियर मार्ग सोनाली पार्क रूड़की के पास IIT के दो छात्र गंगनहर में डूब गए थे.हालांकि एक छात्र को स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह तेज बहाव वाले पानी से निकाल लिया गया था.लेकिन दूसरा छात्र गंगनहर में बहता हुआ निकल था.पानी के तेज बहाव में लापता हुए छात्र की खोजबीन के लिए दूसरे दिन रविवार (03 मार्च 2024)को जब पुनः SDRF टीम ने घटनास्थल पहुँचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था.तभी इसी दौरान अचानक देखा गया कि गंगनहर पुल के पास स्थानीय लोगों द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को बचाने की आवाज दी जा रही थी.ऐसे में उन आवाजों के बीच देखा गया पुल के नीचे पानी में बहता एक व्यक्ति बचाओ-बचाओ की आवाज देकर मदद के लिए पुकार रहा था.SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल राफ्ट द्वारा पुल के पास पहुंचकर बहते हुए व्यक्ति को राफ्ट में बैठाकर गंग नहर से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हरेला लोकपर्व हर्षोल्लास से मनाया गया..देहरादून में साढ़े छः लाख से अधिक पेड़ लगाए गए..कारबारी ग्रांट क्षेत्र में बीजेपी विधायक सहदेव सिंह पुंडीर की मौजूदगी में ग्रामीणों ने वन कर्मियों के सहयोग से औषधि-गुणकारी वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया..

 व्यक्ति का नाम :. मदन लाल उम्र 55 वर्ष

निवासी :- रूडकी हरिद्वार..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें