फर्जी रजिस्ट्री घोटालें में शामिल एक और अभियुक्त गिरफ्तार…इस बार दून पुलिस के शिकंजे में हस्त लेख एक्सपर्ट…

देहरादून: फर्जी रजिस्ट्री घोटालें मामलें में पुलिस (SIT) ने एक और अभियुक्त को थाना वसंत विहार के अंतर्गत हरबंस वाला इलाकें से गिरफ्तार किया है.. इस बार पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त अजय मोहन पालीवाल हस्ताक्षर व हस्त लेख का एक्सपर्ट हैं.और अभियुक्त ने Forensic science से MSc किया हैं..अजय मोहन  पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से इस पूरे प्रकरण में विस्तृत पूछताछ कर रही है.. अब तक इस पूरे मामलें में पुलिस 13 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चुकी हैं…

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा की नकारात्मक छवि पेश करने वाले यूट्यूबरों का अब उतरेगा बुख़ार. पुलिस मुख्यालय ने जारी किए सख़्त आदेश..

बता दें कि देहरादून के बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमे के तहत एसआईटी टीम द्वारा विवेचना की जा रही है..इसी क्रम में एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर SIT ने   अजय मोहन पालीवाल नाम के व्यक्ति को हरभजवाला बसंत विहार से गिरफ्तार किया हैं.. अभियुक्त मूल रूप से मुजफ्फरनगर आदर्श कॉलोनी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.. गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा  Forensic science से MSc किया गया है..इसी कारण वह हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट है. SIT इस प्रकरण में राजीव मोहन से विस्तृत पूछताछ कर रही है..

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई से कालसी टोंस नदी में नहाने आए 19 वर्षीय युवक की डूबकर मौत..कई घण्टों की तलाश उपरांत शव बरामद..

 गिरफ्तार अभियुक्त

अजय मोहन पालीवाल पुत्र मनमोहन 

आर्दश कॉलोनी, मुज्जफरनगर उ0प्र0

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें