प्रदेश को मिला पहला शॉटगन शूटिंग रेंज..खेल मंत्री रेखा आर्य ने शूटिंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया..7 फरवरी से नेशनल गेम की शॉटगन इवेंट होंगे..

 रुद्रपुर (5 फरवरी) प्रदेश में जुटाई जा रही नई खेल सुविधाओं की माला में बुद्धवार को एक मोती और जुड़ गया.जीहां प्रदेश को मिली पहली शॉटगन शूटिंग रेंज.खेल मंत्री रेखा आर्या ने 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में नवनिर्मित शूटिंग रेंज का निरीक्षण करके बताया कि रेंज एकदम तैयार हो गई है. नेशनल गेम की शॉटगन और स्कीट स्पर्धा के लिए रुद्रपुर की 46 पीएससी वाहिनी का चयन किया गया था. इसके लिए शूटिंग रेंज बनने में तकरीबन तीन से चार महीने का समय लगता है. लेकिन रुद्रपुर में दिन रात काम करके शूटिंग रेंज को 40 दिन के भीतर तैयार कर दिया गया है. इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या को  बताया गया कि यहां यूपीएस और जैनरेटर सेट की आवश्यकता है. खेल मंत्री ने इसके लिए डीएम और विभागीय अधिकारियों को 1 घंटे के अंदर इसकी स्वीकृति देकर  व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव सहित अव्यवस्थाओं को देख जिलाधिकारी आई एक्शन में,कई स्थानों का निरक्षण कर लापरवाह अधिकारियों को फटकार.. ADM सहित नामित जोनल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय..

 इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस शूटिंग रेंज में हमारे नेशनल गेम की शॉट गन और स्कीट इवेंट का आयोजन होना है.रुद्रपुर के साइकलिंग वैलोड्रोम की तरह यह खेल अवस्थापना भी बेहद खास है,क्योंकि इसके पहले शायद उत्तराखंड में इस तरह का इवेंट पहले नहीं आयोजित हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस ने चोरी की 04 बडी घटनाओं को वर्कआउट कर गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्ज़े से लाखों रुपये की ज्वैलरी व नगदी बरामद की.. गिरोह के 05 शातिर चोरों को सलाखों के पीछे धकेला…जोगी और मांगने वाले बनकर दिन में घरों की रैकी.और रात को धावाबोल सेंधमारी…

 खेल मंत्री ने कहा कि बहुत शॉर्ट नोटिस पर जिस तरह हमने दिन-रात काम करके रिकॉर्ड 40 दिन के अंदर इस शूटिंग रेंज को तैयार किया है,उसकी सराहना इस इवेंट के डीओसी ने भी मुक्त कंठ से की. रेखा आर्या ने बताया कि तकनीकी तौर पर काफी जटिल इस शूटिंग रेंज का निर्माण इतना अहम काम था कि उन्होंने निर्माण के दौरान कुल मिलाकर तीन बार निरीक्षण करके काम की प्रगति पर लगातार नजर रखी.

इंटरनेशनल और अर्जुन अवार्डी शूटर्स समेत खिलाड़ियों ने इस रेंज में अभ्यास बुद्धवार को ही शुरू कर दिया है. उनके साथ खेल मंत्री ने  भी शूटिंग करने का रोमांचक अनुभव लिया. इस मौके पर  डीओसी अशोक मित्तल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, जिला खेल अधिकारी उधमसिंहनगर  जानकी कार्की आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: दिल्ली से देहरादून कोकीन का नशा सप्लाई करने वाला कोबरा गैंग का मुख्य विदेशी पैडलर दून पुलिस की गिरफ्त में…50 लाख से अधिक कीमत की कोकीन बरामद…

 जीतोगे तो पदक पहनाने आऊंगी 

  खेल मंत्री रेखा आर्य ने खटीमा और चकरपुर में मलखंब आयोजन स्थलों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे उत्तराखंड के मलखंब खिलाड़ियों से कहा कि अगर वे मलखंब में अच्छा प्रदर्शन करके पदक जीतते है तो वें खुद उन्हें मेडल पहनाने के लिए आएंगी.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें