राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा बच्चे पर हमले के बाद SSP देहरादून के कड़े निर्देश पर राजपुर और रायपुर  प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीमों की नियमित रूप से गश्त शुरू..लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की जा रही हैं अपील….सतर्क रहे,गुलदार दिखने पर तत्काल डायल 112 में सूचना दें: SSP दून

गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर दिया जा रहा है पुलिस का अपेक्षित सहयोग..

आमजन से अनुरोध है की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले तथा अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें: SSP दून

यह भी पढ़ें 👉  कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हाईवे निर्माण भूमि आधिग्रहण मुआवजा हड़पने का मामला.. कम्युनिस्ट और कांग्रेस नेताओं के अलावा विकासनगर पटवारी सहित 07 आरोपियों के खिलाफ एक साथ 03 मुक़दमें दर्ज..कोर्ट के आदेश पर कानूनी शिकंजा..

देहरादून: राजपुर क्षेत्र में बच्चों पर गुलदार द्वारा हमले के उपरांत देहरादून एसएसपी ने राजपुर और रायपुर पुलिस की टीमों को वहां से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त के निर्देश दिए हैं.. इसी क्रम में दोनों ही थाना क्षेत्र की पुलिस अलग-अलग टीम में बनाकर आमजन रात्रि के समय बिना आवश्यक घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए नियमित रूप से ग्रस्त कर रही है..ताकि इलाके में डर की स्थिति को काम किया जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का कहर: घनसाली-केदारनाथ मोटरमार्ग पुल ध्वस्त..मुश्किलों में फंसे ग्रामीणों और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गो और रोपवे से SDRF दल ने सुरक्षित निकाला..राहत बचाव जारी..

सतर्क रहे..गुलदार दिखने पर 112 में तत्काल सूचना दें: SSP दून

वहीं एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा आमजन से अनुरोध है की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले..साथ ही अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: धामी सरकार की पुलिसकर्मियों को सौगात. 4600 ग्रेड पे को मिली मंजूरी....

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें