रिलीव: मैदान से पहाड़ चढ़ाने के लिए रिलीव किये गए इंस्पेक्टर-दारोगाओं की टोली…इन जिलों से पहले चरण में इतने…

देहरादून:- मैदानी जिलों में डटे इंस्पेक्टर-दारोगाओं को पहाड़ चढ़ाने का फरमान शायद कुछ हद तक गढ़वाल परिक्षेत्र में कामयाब होता नजर आ रहा हैं. पिछले दिनों गढ़वाल रेंज (आईजी) द्वारा जारी ट्रांसफर आदेशानुसार 21मार्च तक 07 जनपदों में तैनात इंस्पेक्टर-दारोगाओं की कार्यमुक्त कर रिलीव करने के आदेश थे..इसी क्रम में 21 मार्च रात्रि हरिद्वार जनपद से 4 सब-इंस्पेक्टर, दो इंस्पेक्टर, देहरादून जनपद से 5 सब-इंस्पेक्टर, टिहरी से पांच सब-इंस्पेक्टर और पौड़ी से एक इंस्पेक्टर को नई पोस्टिंग के लिए जनपद SP/SSP द्वारा आदेश जारी कर रिलीव कर दिया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  वसंत विहार डकैती-लूट प्रकरण में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..लूट की योजना विफल होने की सूरत में बदमाशों के बैकअप प्लॉन में शामिल था गिरफ्तार अभियुक्त..

बता दें की बीते 19 मार्च 2025 को आईजी गढ़वाल द्वारा जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी,उत्तरकाशी, पौड़ी चमोली और रुद्रप्रयाग से इंस्पेक्टर और दरोगाओं को 21 मार्च तक कार्यमुक्त कर रिलीव करने के आदेश जारी हुए थे.इसी क्रम में रिलीव करने की कार्रवाई सम्बंधित जनपदों द्वारा शुरू की गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग अपहरण मामलें में 5 साल से फ़रार भगोड़े इनामी को हरिद्वार पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार..

इन चार जिलों से नई पोस्टिंग के लिए रिलीव हुए दरोगा-इंस्पेक्टर..

देहरादून- 05 सब-इंस्पेक्टर

टिहरी-05 सब-इंस्पेक्टर

हरिद्वार-04 सब-इंस्पेक्टर,02 इंस्पेक्टर..

पौड़ी-01 इंस्पेक्टर…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें