उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान..ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियाँ बचाने वाले ऊधमसिंह नगर में तैनात जवान नरेश जोशी को राष्ट्रपति द्वारा “जीवन रक्षा पदक”…

देहरादून/उधमसिंह नगर: अपने अदम्य साहस का परिचय देने और अपनी जान की परवाह किए बगैर 25 लोगों की जिंदगी बचाने वाले उधम सिंह नगर में तैनात पुलिस जवान चालक नरेश जोशी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा “जीवन रक्षा पदक” 2023 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है… उत्तराखंड पुलिस विभाग का देशभर में मान बढ़ाने वाले नरेश जोशी की इस उपलब्धि के लिए उनको पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बधाई दी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना झूठी निकली… नये स्कूल में एडमिशन कराने से नाराज बच्ची ने गढी अपहरण की झूठी कहानी..

30 अगस्त, 2022 की प्रात: 05:00 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर,ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने देखा कि कबाड़ के गोदाम में एक गैस सलेण्डर से विषैली गैस अमोनिया का रिसाव हो रहा था जिससे आस-पास के कई लोगों की आँखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और लोगों को विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की संभावना भी बन चुकी थी..विषैली गैस सिलेंडर को आरक्षी चालक नरेश जोशी द्वारा आपने अदम्य शाहस एवं वीरता का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये स्वयं सिलेण्डर को टुक-टुक (ई-रिक्शा) में रखकर उसका संचालन कर घनी आबादी एवं गलियों से दूर ले जाया गया तथा मेन रोड से प्रश्नगत् सिलेण्डर को वाहन के माध्यम से  दूर ले जाया गया.. नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुये जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किये बिना 25 लोगों की जान बचाई..

यह भी पढ़ें 👉  धमाके की गूंज को लेकर अपडेट-आसमान में हुए जबरदस्त विस्फ़ोट की वजह भारतीय वायु सेना फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम !

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें