चुनाव मतदान में इनकी भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण…भूखे प्यासे रहकर मतदान मैदान में डटे..

देहरादून: चुनाव चाहे लोकसभा का हो,या विधानसभा का हो,या फिर पंचायत जैसे अन्य चुनाव का हो,हर चुनाव में मतदान कराने में बहुत बड़ी भूमिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता BLO कर्मियों की होती हैं..वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से लेकर वोटर लिस्ट बांटने और फिर मतदान की तारीख़ में दिनभर मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध कराने का जिम्मा BLO कर्मियों का रहता हैं.

यह भी पढ़ें 👉  चाचा की हत्या कर 14 साल से फरार चल रहे 01 लाख के इनामी अपराधी को उत्तराखंड STF ने हरियाणा से दबोचा..पहचान छुपाकर देश के कई राज्यों में पनाह..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें