
देहरादून: चुनाव चाहे लोकसभा का हो,या विधानसभा का हो,या फिर पंचायत जैसे अन्य चुनाव का हो,हर चुनाव में मतदान कराने में बहुत बड़ी भूमिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता BLO कर्मियों की होती हैं..वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से लेकर वोटर लिस्ट बांटने और फिर मतदान की तारीख़ में दिनभर मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध कराने का जिम्मा BLO कर्मियों का रहता हैं.