देहरादून बॉर्डर से सटे मोहंड के पास सर्राफा व्यापारी पर हमला कर लूट..हथियारबंद बदमाश लूट ले गए लाखों का सोना..

सहरानपुर: देहरादून के बॉर्डर से सटे सहारनपुर (यूपी) के मोहंड मुख्य मार्ग पर सर्राफा व्यापारी पर चाकुओं से हमला कर लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाले हथियारबंद बदमाश अमृतसर से देहरादून आ रहे सर्राफा व्यापारियों से लगभग 40 लाख से अधिक का सोना लूट कर फरार हो गए.मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से जुड़ा है. लेकिन इस मामले में यूपी पुलिस से कोई मदद ना मिलने के कारण पीड़ित सहित अन्य सर्राफा व्यापारियों ने देहरादून एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने थाना क्लेमेंनटाउन पुलिस को पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लेकर लुटेरों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं.इतना ही नहीं SSP ने सहारनपुर एसएसपी से भी वार्ता कर इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही.

यह भी पढ़ें 👉  पहले की स्कूटी चोरी,फिर क़ीमती मोबाइल की लूट..फिर…SSP देहरादून के निर्देशों पर इस तरह के स्ट्रीट क्राइम को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधी कोे लूट के मोबाइल व चोरी की स्कूटी के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार...

सड़क पर मदद मांगने के नाम पर हुई लूट

देहरादून सर्राफा व्यापारियों के अनुसार लुटपाट का यह मामला 27 जुलाई 2023 गुरुवार प्रातः 4:00 बजे के आसपास का है.एक सर्राफा व्यापारी अमृतसर से चंडीगढ़ होकर अपनी कार से देहरादून प्रेमनगर में सोने के आभूषण सप्लाई देने आ रहे थे.तभी मोहंड की ओर लोहे के पुल पार करते ही सड़क पर एक व्यक्ति ने हाथ देकर मदद की गुहार लगाते हुए सर्राफा व्यापारी को गाड़ी रोकने का इशारा किया. व्यापारी ने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा और अज्ञात व्यक्ति से परेशानी का कारण पूछा.बस फ़िर क्या था उस व्यक्ति ने ड्राइवर के निकट आते ही झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया और जैसे ही व्यापारी गाड़ी से उतर के गया तो झाड़ियों के पीछे से तीन हथियारबंद बदमाश और आ गए. देखते ही देखते सहारनपुर-दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर बदमाशों ने व्यापारी और उसके औऱ ड्राइवर को पकड़ कर चाकुओं से हमला कर कार में रखी सोने के आभूषण से भरी अटैची लूट मौके से फरार हो गए. बदकिस्मती से व्यापारी की अटैची में 850 ग्राम सोने के जेवर थे, जिसमें सोने की लोंग,कानों की बालियां और नथुनिया रखी थी.. इस घटनाक्रम के बाद घायल पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने आशारोड़ी चौकी पहुंचकर पुलिस को शिकायत की. तो पुलिस ने मामला उत्तर प्रदेश का होने के कारण उन्हें बिहारीगढ़ थाने जाने को कहा.. लेकिन यूपी पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई न होने के कारण पीड़ित व्यापारी देहरादून के सर्राफा व्यापारियों के साथ देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर से मिले. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल थाना क्लेमेंन टाउन और पटेल नगर सहित सभी को अलर्ट कर कार्यवाही के निर्देश दिए. वही एसएसपी दलीप सिंह ने सहारनपुर SSP को भी फोन करके मामले का संज्ञान लेकर  उचित कार्रवाई करने के लिए कहा.. 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिसम्बर की ठंड में रहेगा, सियासी पारा गर्म. केंद्रीय नेताओं के ताबातोड़ दौरे. जानिए कौन,कब,कहाँ आ रहा है..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें