क़वायद: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए SSP देहरादून ने प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश.. स्वयं मैदान पर उतरकर बोटल नेक और दुर्घटना सम्भावित स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की…

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ विशेषकर युवा वर्ग/ छात्रों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में फिर अभियान शुरु..

निर्माणाधीन दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण,  एक्सप्रेस- वे के शुरू होने से आशारोड़ी में पड़ने वाले यातायात के दबाव का किया आंकलन..

देहरादून: जनपद देहरादून में लगातार जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावी तरीका अपनाकर सड़क हादसों में अंकुश लगाने के कड़े निर्देश दिए हैं.इस कार्य के लिए स्वयं एसएसपी देहरादून द्वारा मंगलवार को मैदान पर उतरकर बॉटल नेक और देहरादून के दुर्घटना संभावित स्थानों का निरीक्षण कर प्रभावी कवायद शुरू की.. इतना ही नहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही के साथ-साथ विशेषकर युवा वर्ग को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिये गये..वही दूसरी ओर निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा निर्माणाधीन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद आशारोड़ी और उसके आसपास के मार्गो पर पड़ने वाले यातायात के दबाव का आंकलन लिया गया. साथ ही शहर के आउटर एरिया में आशारोड़ी,पण्डितवाड़ी और नन्दा-की चौकी जैसे आदि स्थानों में आने वाले बोटल नेक का समाधान  तलाशने की भी कवायद शुरू कर दी गई हैं..इसके साथ ही दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर संबंधित विभागों के सामंजस्य बनाकर कार्रवाई शुरू की गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर घूमने वाला एक और शक्स देहरादून से STF ने किया गिरफ्तार । सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर वसूलता था मोटी रकम।आरोपी के पास से सेना की वर्दी ,सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद। पुलिस जांच में जुटी..
Oplus_131072

पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार 26 नवंबर 2024 को एसएसपी देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर शहर के आउटर एरिया में बोटल नेक/ दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा निर्माणाधीन देहरादून – दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद आशारोड़ी और उसके आसपास के मार्गो पर पड़ने वाले यातायात के दबाव का आंकलन लिया गया. साथ ही शहर के आउटर एरिया में आशारोड़ी,पण्डितवाड़ी,नन्दा-की चौकी आदि स्थानों में बोटल नेक तथा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: भगोड़े बिल्डर मित्तल के पार्टनर पर भी 25 हज़ार का इनाम घोषित..3 साल से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद पीड़ितों को कोई राहत नहीं..आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास जारी: SSP

 एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त स्थानों पर पूर्व में हुयी सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी लेते हुये दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के साथ ही सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थानों पर लाईटों, रिफ्लेक्टर साईनों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. 

सर्द मौसम में कोहरा और धुंध से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का भी समाधान..

वही दूसरी सर्दी के मौसम के दौरान कोहरा व धुन्ध बढ़ने से विजीबिलटी में आने वाली कमी से सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दुर्घटना सम्भावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के निर्देश दिए गए.इसके साथ ही उक्त स्थानों पर यदि आवश्यकता हो तो ब्लिंकर लाइटों की व्यवस्था करने के लिए एसएसपी द्वारा सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देशित किया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ग़ज़ब: 05 पांच साल से फरार चल रहा एक वारंटी आखिकार मेले से दबोचा गया...कोर्ट वारंट तामील को लेकर SSP देहरादून का सख्त रुख़...

बिना हेलमेट और ओवर स्पीडिंग वालों कार्रवाई तेज़…शिक्षण संस्थानों पर जाकर जागरूकता अभियान: एसएसपी दून

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा नन्दा की चौकी क्षेत्र में बिना हेलमेट,ओवर स्पीडिंग कर वाहन चला रहे युवाओं को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई.साथ ही उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करवायी गयी..इसके अतिरिक्त उपस्थित अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें उनके शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए भी एसएसपी द्वारा निर्देश दिये गये..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें