आज उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, 17500 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास. हल्द्वानी में जनसभा का है कार्यक्रम…

देहरादून| 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज (30 दिसंबर), को उत्तराखंड का दौरा करेंगे।  पीएम मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान पहुँच कर17 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। ये परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई सेक्टरों/ क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस कार्यक्रम में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, एक पिथौरागढ़ में पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपये है कुमाऊं के लोगों को पीएम मोदी से जमरानी बांध, रिंग रोड, आईएसबीटी, अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर, बागेश्वर रेलवे लाइन समेत तमाम बड़ी योजनाओं को शुरू कराए जाने की उम्मीद है। पीएम मोदी लगभग 1 बजे हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान पहुंचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति: देर रात मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात. "तो बन गईं बात"। मान गए हरक ....

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें