
देहरादून: भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई करने वाले सतर्कता मुख्यालय (विजिलेंस) में तैनात ASP रेनू लोहनी को जनहित के मध्यनजर जनपद देहरादून देहात में एडिशनल एसपी पद की नई जिम्मेदारी सौपीं गई है.. शासन से जारी आदेश के मुताबिक विजिलेंस मुख्यालय से ASP रेनू लोहानी का ट्रांसफर कर देहरादून ग्रामीण-2 विकास नगर में अपर पुलिस अधीक्षक पद में नियुक्त किया गया हैं..
