
महासू देवता का मंदिर हमारी आस्था का बड़ा केंद्र है:CM
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून जनपद के पर्वतीय क्षेत्र जौनसार बाबर में दो दिवसीय दौरे पर हैं..इस दौरान उन्होंने रविवार को जौनसार बाबर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में लोगों फीडबैक लिया..CM धामी के साथ देहरादून DM सविन बंसल और SSP अजय सिंह भी रहे. इस दौरान पुलिस और प्रशासन को भी जनहित मध्यनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए..वही सोमवार सुबह सवेरे हनोल इलाके में मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात करने के साथ ही स्कूल जाती छात्राओं के साथ भेंट करते हुए उन्हें परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी..वही दूसरी ओर उन्होंने रविवार को सम्बंधित अधिकारियों संग महासू देवता मंदिर क्षेत्र पुनर्विकास मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए..






मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार जौनसार-बावर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान के संरक्षण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा जन-जन के समग्र विकास हेतु योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है..
महासू देवता का मंदिर हमारी आस्था का बड़ा केंद्र है:CM
मुख्यमंत्री ने रविवार को हनोल स्थित विश्व प्रसिद्ध महासू महाराज एवं बाशिक महाराज महेंद्रथ में पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली तरक्की एवं प्रगति की कामना की. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का फीडबैक लिया. वही मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामवासियों से महासू महाराज मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के संबध में भी सुझाव लिए. उन्होंने कहा स्थानीय जनता की भावनाओं के अनुरूप ही मंदिर का पुनर्विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने महासू मंदिर परिसर में महासू महाराज, पवासी महाराज, बशीक महाराज के मदिर मास्टर प्लान लेआउट का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा हमने महासू महाराज के परिसर को भव्य और दिव्य बनाना है, जिससे आने वाले समय में देश भर से यहां श्रद्धालु आसानी से पहुंच सके.CM धामी ने कहा महासू देवता का मंदिर हमारी आस्था का बड़ा केंद्र है. महासू महाराज की महिमा को जन जन तक पहुंचाना भी हमारा कर्तव्य है. प्रसिद्ध महासू महाराज के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री हनोल में ही रात्रि विश्राम किया. मुख्यमंत्री ने कहा हनोल क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है. यहां आकर मन को शांति मिलती हैं. उन्होंने कहा यह स्थान हमारी देवभूमि का प्रमुख एवं पवित्र स्थान है. इसका विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
होमस्टे रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार तत्पर: धामी
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार हनोल क्षेत्र में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य करेगी.जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा हमने जौनसार बावर की संस्कृति का भी व्यापक प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने कहा आने वाले समय में राज्य सरकार महासू महाराज मंदिर के साथ ही हनोल क्षेत्र में अन्य मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से विकास करेगी ।