दुःखत: सहस्त्रधारा नदी में बहने से दो युवकों की मौत..बामुश्किल एक की बची जान…दिल्ली निवासी दोनों मृतक..

देहरादून: मानसून की भारी बारिश के चलते सहस्त्रधारा नदी के तेज बहाव में तीन युवकों के डूबने से दिल्ली निवासी दो युवकों मौत हो गई.इस हादसें में बामुश्किल समय रहते मृतकों के तीसरे साथी को थाना राजपुर पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल बचाया गया..बताया जा रहा है कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाले 7 से 8 युवकों का एक दल कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून के सहस्त्रधारा में घूमने आया था. गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास यहाँ आकर घूमने आए युवक नदी किनारे नहाने लगे. इसी बीच एक युवक का पाँव फिसल गया और वह तेज बहाव में बहता हुआ आगे निकल गया.अपने साथी को पानी में बहता देख उसे बचाने के लिए दो अन्य साथी भी नदी के तेज बहाव में कूद पड़े. देखते ही देखते दोनों युवक भी तेज बहाव बहते हुए आगे निकल गए.हालांकि इनमें से एक युवक तेज बहाव के बीच बड़े से पत्थर को पकड़ कर वही रुक गया. घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नदी के तेज बहाव में फंसे युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. लेकिन इस हादसें में एक के बाद एक बहने वाले दोनों युवक तेज बहाव में लापता हो गए. ऐसे में SDRF द्वारा काफी देर तक सर्चिंग करने के उपरांत दोनों युवकों के शव को स्थानीय लोगों की मद्दत से पानी से बरामद कर बाहर लाया गया.. थाना राजपुर पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी सौन्दर्यीकरण का कार्य लेटलतीफी से बना सिरदर्द,मुख्य सचिव ने निरक्षण कर 15 दिनों में निर्माण कार्य पूरा करने के दिए सख्त निर्देश.. कार्य पूरा न होने तक मसूरी में ही कैंप करेंगे अधिकारी..

मृतकों के नाम

1-इंद्रपाल पुत्र रामसुख निवासी ई ब्लॉक सुलतानपुरी दिल्ली उम्र 37 वर्ष ..

2-भूपेंद्र सिंह राणा पुत्र लाल सिंह राणा निवासी अमन विहार सुलतानपुरी दिल्ली उम्र 36 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार केदारनाथ धाम पहुँचे.भोले का जयकारा लगा श्रद्धालुओं के बीच किये दर्शन..

घायल..

मनोज पुत्र हरिश्चंद्र निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली उम्र 34 वर्ष..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें