अपडेट:केदारनाथ धाम में फ़ंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी..250 से अधिक श्रद्धालुओं को एयरलिफ़्ट जारी.. गौरीकुंड से 160 यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया: SDRF

देहरादून/रुद्रप्रयाग: SDRF के कमांडेड मणिकांत मिश्रा ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 05 अगस्त 2024 को श्री केदारनाथ धाम में फंसे 250 से अधिक यात्रियों को लिंचोली से भीमबली तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए SDRF के 06 जवानों की टीम रवाना की गई है.जहां से यात्रियों को एयरलिफ्ट कर सोनप्रयाग पहुंचाया जाएगा.वही दूसरी तरफ गौरीकुंड में रेस्क्यू कर रही एसडीआरएफ टीम ने भी 160 से अधिक यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन: SDRF Commandant ने टनल में फंसे श्रमिकों से बात कर सुरक्षित रेस्क्यू का दिया भरोसा… श्रमिकों तक रसद सहित आवश्यक दवाईयां पहुँचाने से बड़ी राहत..रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर..
SRDF द्वारा यात्रियों रेस्क्यू कार्य

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें