उत्तराखण्ड STF का मिशन ईनामी अपराधी जारी,पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला कुख्यात इनामी तस्कर बरेली से गिरफ्तार..

देहरादून: उत्तराखंड में इनामी अपराधियों की धरपकड़ का अभियान पूरे जोर-शोर से लगातार जारी है.राज्य की STF( स्पेशल टास्क फोर्स) इस बार 25 हजार के ऐसे कुख्यात गौ-तस्कर को बरेली थाना शेरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जो पुलिस टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर जानलेवा हमला करने का भी आरोपी है. पुलिस पर हमला करने वाला उत्तर प्रदेश बरेली निवासी यूसुफ कुख्यात तस्कर पिछले 3 माह से फरार चल रहा था.हालांकि उसके गिरोह के 2 लोग अभी फरार चल रहे हैं,जिनकी एसटीएफ तलाश कर रही है.जबकि गौ तस्करी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाला एक अभियुक्त  पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.25000 रुपये के ईनामी अपराधी युनुस पुत्र बुन्दन निवासी वार्ड न06 शेरगढ़ थाना शेरगढ़ जनपद बरेली उ0प्र0 को थाना शेरगढ़ क्षेत्र बरेली से गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार ईनामी अपराधी थाना पुलभट्टा से धारा 307 आईपीसी व गौकशी के मुकदमें में वांटेड चल रहा था. गिरफ्तार इनामी अभियुक्त युसूफ के खिलाफ कई संगीन किस्म के खेत पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है. बता दें कि उत्तराखंड STF के मिशन अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत पिछले 6 माह में अब तक 38 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं.

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: देहरादून पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल की आकस्मिक मौत..SSP देहरादून द्वारा गहरा दुःख व्यक्त कर परिजनों को दिया हर संभव मद्दत का भरोसा..

गौ-तस्करी के दौरान पुलिस पर हुआ था जानलेवा हमला 

उत्तराखंड STF एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि 13 अप्रैल 2023 को पुलभट्टा पुलिस द्वारा एक मुकदमा एफआईआर न0 75/23 धारा 307आईपीसी , 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 3/5/11(1) उ0गौकशी अधि0 के तहत पंजीकृत कराया गया था.इस केस में अभियुक्त युनुस व उसके 3 साथियों के द्वारा 02 गाड़ियों से गौमांस की तस्करी की जा रही थी.ऐसे में जब पुलभट्टा पुलिस के द्वारा इन्हें शंकर फार्म कट के पास हाइवे में रोकने के प्रयास किया गया तो इन तस्करों द्वारा द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया.हालांकि हमले में पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गयी.इस घटना में पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर दोनों गाड़ियों को रोक लिया था जिसमें एक अभियुक्त अलीम मौके पर ही तंमचे के साथ पकड़ लिया गया था.जबकज बाकी उसके तीन साथी मौके से भागने में कामयाब रहे थे. पकड़े गये दोनों वाहनों से कुल 05 कुन्तल गौमांस बरामद हुआ था. इस वारदात के बाद से उत्तर प्रदेश बरेली निवासी कुख्यात गौ तस्कर युनुस फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  रिलायंस डकैती कांड में दून पुलिस को एक और बड़ी सफलता..बिहार से गिरफ्तार मास्टरमाइंड शशांक के गुर्गे को भी गुजरात से दबोचा..मेहसाणा गुजरात में लूट की बड़ी वारदात को विफल कर दून पुलिस की धरपकड़..

   STF एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि हमारी एक टीम विगत एक माह से इस शातिर ईनामी अपराधी युसुफ पर काम कर रही थी.तस्कर युसूफ जिसके ऊपर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में गौकशी व मारपीट के कई मुकदमें पंजीकृत हैं.मंगलवार शाम टीम को एसटीएफ की इस ईनामी अपराधी के सम्बन्ध में गोपनीय जानकारी मिली कि यह शातिर अपराधी उत्तराखण्ड-यूपी बार्डर से लगे थाना शेरगढ़ क्षेत्र में ही कहीं पर रह रहा हैं. इस सूचना के आधार पर STF टीम ने बरेली के थाना शेरगढ़ इलाके में देर रात घेराबंदी कर 25000 के कुख्यात युसूफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:साइबर क्राइम पुलिस ने पकड़ा एक और राष्ट्रीय स्कैम..दुबई/सऊदी अरब और पाकिस्तान में रह रहे लोगों की तनख्वाह को भारतीय करेंसी में कन्वर्ट कराने के नाम पर इंडियन बैंक खातों से लाखों की धोखाधड़ी..गिरोह का साइबर क्रिमिनल राजस्थान से गिरफ्तार..

गिरफ्तार अभियुक्त..

 यूनुस पुत्र बद्दन निवासी वार्ड नंबर 6, थाना शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें