ठगी: आर्मी अफसर बनकर सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर अनगिनत नवयुवकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग गिरप्तार…देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल में सेना की वर्दी पहने मिला था नवयुवकों को ठग..

 आर्मी इंटेलीजेन्स देहरादून और STF की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी आर्मी अफसर का हुआ भण्डाफोड़..

फर्जी आर्मी अफसर बनकर इस ठग द्वारा अब तक कई नवयुवकों के साथ कई लाखों रूपये की की गयी है धोखाधड़ी: STF. 

देहरादून: आर्मी अफसर बनकर अनगिनत नौजवानों को फौज में भर्ती करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फर्जी सैन्य अधिकारी को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में गिरफ्तार किया है.आर्मी इंण्टेलीजेन्स देहरादून द्वारा एसटीएफ को दी गयी गोपनीय सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रहने वाले शातिर ठग- प्रमोद कुमार उर्फ वासू पुत्र अनिल कुमार का भंडाफोड़ कर ये कार्रवाई की गई हैं.इस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर में एक नवयुवक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर STF और आर्मी इंटेलिजेंस देहरादून द्वारा इसका खुलासा हुआ…SSP एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने इस मामलें की जानकारी देते हुये बताया कि आर्मी इंण्टेलीजेन्स देहरादून यूनिट द्वारा एसटीएफ को सूचना दी गयी. जिसके बाद गोपनीय सूचना के आधार पर अब तक कई नवयुवकों के साथ लाखों रूपये धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी आर्मी अफसर को गिरप्तार किया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षा: नेशनल गेम्स सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून ने चलाया तापडतोड़ सत्यापन अभियान..बांग्लादेशी/रोहिंग्या नागरिकों के कुछ जगहों पर गोपनीय इनपुट के दृष्टिगत शहर से ग्रामीण तक 09 थाना क्षेत्रों में सत्यापन का चाबूक..

सेना में अलग-अलग ट्रेडमेनों के पदों पर भर्ती कराना के नाम पर ठगी..

 एसएसपी एसटीएफ ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि देहरादून आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने जानकारी दी कि,थाना पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति आर्मी की वर्दी पहनकर फर्जी आर्मी कार्ड दिखाकर नवयुवकों को सेना में भर्ती कराने के नाम से पैसे लेकर धोखाधड़ी कर रहा है.जिससे जनता में आर्मी की छवि धूमिल हो रही है.इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम को जांच करते हुये फर्जी आर्मी ऑफिसर के बारे में जानकारी एकत्र कर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए.इसी क्रम में एसटीएफ टीम द्वारा पहले उन नवयुवकों के बारे में जानकारी गयी जिनसे धोखाधड़ी की गयी थी.पीड़ित युवकों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाले प्रमोद कुमार उर्फ वासू ने उन्हें बताया था कि वह आर्मी में अफसर है.और उसकी आर्मी में अच्छी जान पहचान है.ठग ने यह भी बताया कि सेना में विभिन्न पदों पर ट्रेडमेन की भर्ती निकलती रहती हैं,जिन पर वह नौकरी लगवा सकता है.इसके बाद प्रमोद कुमार उर्फ वासू ने प्रत्येक नवयुवक को अपने ठगी के जाल में फंसाकर 03 से 3.50 लाख रुपये लिये.

यह भी पढ़ें 👉  AE/JE परीक्षा लीक प्रकरण के नकल माफिया अब न्याय के कटघरे में, 96 अभियुक्तों को खिलाफ हरिद्वार SIT ने कोर्ट में दाख़िल की चार्जशीट.कई अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी..

देहरादून के मिलिट्री हॉस्पिटल में  सेना की वर्दी पहने मिला था नवयुवकों को शातिर ठग..

ठगी के शिकार पीड़ित नवयुवकों ने STF को यह भी बताया कि ठगी करने वाला व्यक्ति प्रमोद कुमार उन लोगों को देहरादून के मिलिट्री हास्पिटल में सेना की वर्दी पहने हुये मिला था.जिस कारण उन लोगों को यकीन हो गया कि वह आर्मी अफसर ही है..STF को एक नवयुवक परवेज ने बताया कि उसको तो आर्मी में चालक के पद पर भर्ती करने का एक एडमिट कार्ड भी दिया गया.और बाद में फर्जी मेरिट लिस्ट दिखाकर सलेक्शन होना भी बताया.लेकिन जब परवेज मिलिट्री हास्पिटल देहरादून देहरादून पँहुचा तो पाया की वह मेरीट लिस्ट जाली थी.उस मेरीट लिस्ट को एडिट कर प्रमोद कुमार ने उसका नाम डाला था.इस सम्बन्ध में परवेज पुत्र सलीम निवासी पटेलनगर द्वारा थाना पटेल नगर में प्रमोद कुमार उर्फ वासु सहित अन्य लोगों के अन्य विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद में 03 पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यभार में फेरबदल..देहरादून सदर के नए CO अनिल जोशी…

चन्द्रमणि रोड से गिरफ्तार किया गया शातिर ठग.

एसएसपी एसटीएफ के अनुसार पूरे मामलें की गंभीरता को देखते हुए STF देहरादून द्वारा मिल्ट्री इंटेलीजेंस और पटेलनगर पुलिस की मदद से 03 फ़रवरी 2025 की रात्री लगभग 10.50 बजे चन्दमणि रोड से अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ वासू को गिरफ्तार किया गया.अभियुक्त के कब्जे से एक फर्जी आर्मी पहचान कार्ड,एक जोडी आर्मी की वर्दी सहित अन्य आर्मी से सम्बन्धित पोशाक और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

 गिरप्तार अभियुक्त-..

प्रमोद कुमार उर्फ वासू पुत्र अनिल कुमार निवासी चंद्रपाल खेड़ी पो. नुक्कड़ थाना नुक्कड़ जनपद सहारनपुर यूपी.

बरामदगी:-

1. आर्मी पहचान कार्ड

2. एक जोडी आर्मी की वर्दी व अन्य आर्मी से सम्बन्धित कपड़े 

3. मोबाइल फोन (जामा तलाशी)

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें