वीडियो-दुस्साहस: ड्यूटी महिला दारोग़ा सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर ईटों से जानलेवा हमला कर मारपीट,बदसलूकी का दुस्साहस..मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिला और बेटी को हिरासत में लेकर थाने से छोड़ा गया..

पूरे घटनाक्रम का वीडियो.

देहरादून: जब ड्यूटी करने वाली पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर मारपीट और धक्का मुक्की कर बदसलूकी की जाए,तो इसे गुंडागर्दी की हदें पार करना,नहीं तो क्या कहेंगे..जीहां ऐसा ही ताजा मामला देहरादून के थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र के रेसकोर्स से सामने आया है.यहाँ शिकायत के आधार दो पड़ोसियों के तनावपूर्ण विवाद पर जब मौके पर महिला पुलिस दरोगा व अन्य पुलिस कर्मियों पहुँचे,तो उनपर एक पक्ष की महिला औऱ उसकी बेटी द्वारा ईटों से जानलेवा हमला कर जमकर बदसलूकी और धक्का मुक्की कर मारपीट की गई.. सरकारी कार्य में बाधा डालने और वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के साथ ऐसा जानलेवा दुस्साहस करने पर आरोपित महिला और उसकी बेटी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पहले थाने लाया गया.और फिर आगे की कार्रवाई का नोटिस तामिल कर दोनों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया..

पड़ोसी के यहां बिजली की लाईन बिछाने का विरोध पर हुआ तनावपूर्ण विवाद..

यह भी पढ़ें 👉  डकैती कांड अपडेट: SSP की मॉनिटरी में लुटेरों की धरपकड़ युद्स्तर पर.. बदमाशों से जुड़ी महत्वपूर्ण ताजा जानकारियां आयी सामने....वक्त लग सकता हैं,पर गैंग का पर्दाफाश होना तय: SSP देहरादून..

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त 2025 को शिकायतकर्ता साक्षी पत्नी सन्नी कुमार पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी जी-3 रेसकोर्स देहरादून द्वारा चौकी फव्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया. शिकायतकर्ता ने तहरीर में बताया कि उनके घर की बिजली की लाईन टूट जाने के कारण घर बिजली नही आ रही थी,जिसकी शिकायत पर बिजली विभाग द्वारा नई लाईन लगायी जा रही है. लेकिन उनके पड़ोसी संतोष रावत व उसकी बेटी द्वारा उक्त कार्य में बाधा डालते हुए,उनके व उनके परिवार वालोें से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं…उक्त सूचना पर चौकी फव्वारा चौक से चीता मोबाइल पर नियुक्त पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो मौके पर उपरोक्त महिला द्वारा पड़ोसी के साथ गाली गलौज की जा रही थी,उक्त महिलाओं को चीता कर्मियों द्वारा समझाया गया,और थाने पर आकर शिकायत करने के लिए कहा गया.लेकिन उक्त महिला और अधिक उग्र हो गयी. और पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करने लगी.ऐसे स्थिति होने पर नेहरू कॉलोनी थाने से महिला सब-इंस्पेक्टर कुसुमलता पुरोहित और महिला कॉन्स्टेबल स्वाती मौके पहुँचे..लेकिन मौके पर पुलिस की एक न सुनते हुए आरोपी सन्तोष रावत पत्नी एम0एस0 रावत व उनकी पुत्री ज्योति रावत,निवासी जी-3 रेसकोर्स (देहरादून)द्वारा महिला पुलिस कर्मियों के साथ भी पहले अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की गई.और फिर आरोपित महिला संतोष रावत द्वारा महिला पुलिस कर्मियों पर ईट से हमला करने का प्रयास किया गया.इतना ही नहीं आरोपी महिला की पुत्री द्वारा बजी महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी..ऐसी नाज़ुक स्थिति देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने लाया गया..वही घटना के संबंध में म०उ०नि० कुसुम पुरोहित के द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0- 284/25 धारा 115(2)/352/351(3)/121(1)/132 बीएनएस बनाम संतोष व ज्योति पंजीकृत किया गया.इसके बाद दोनों आरोपित महिलाओं को थाने पर नोटिस तामील कराकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया.दर्ज अभियोग की विवेचना वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर विकास शुक्ला द्वारा की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  पुलिसिंग: नशा तस्करों पर नकेल कसने SSP दून ग्राउंड पर उतरे..मलीन बस्तियों में नशा तस्करी की शिकायतों पर स्वयं जाकर लिया स्थिति का जायजा..

एसपी सिटी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया आरोपित महिला की शिकायत पर CO डालनवाला को जांच सौपीं गई..

वही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ इतना सब कुछ होने के बावजूद आरोपित महिलाओं को थाने लाकर उनके साथ किसी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई.उक्त आरोपी महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी (CO)डालनवाला को जांच दी गयी है..

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर क्लेमेंटाउन प्रभारी सहित सब-इंस्पेक्टर लाइन हाज़िर... शिशुपाल पाल राणा बने क्लेमेंटाउन ने नए थानाध्यक्ष.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें