तमंचा और कारतूस बरामद, बारात निकालने की जिम्मेदारी अब हरिद्वार पुलिस के जिम्मे..
रील्स के लिए यूं अवैध हथियारों का यूज समाज के लिए घातक है, युवा अपने भविष्य को बर्बाद करने से बचें :: एसएसपी अजय सिंह
हरिद्वार: कुछ युवाओं को अपनी Reel बनाकर सोशल मीडिया पर हिट होने का ऐसा धुन सवार है कि जिसका कोई जवाब नहीं. फिर चाहे Reel बनाने की हरकत से जेल ही क्यों ना जाना पड़े. ऐसा ही ताज़ा मामला हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक शादी के समारोह में डांस फ्लोर पर डीजे की धुन पर दबंगई दिखाते हुए अवैध तमंचा से हवाई फायर करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. अभियुक्त के कब्जे से बरामद अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस मिलने पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार यह मामला 25 जून 2023 का है. थाना पथरी के अंतर्गत ग्राम रायपुर दरेड़ा में एक शादी समारोह का था. जहां डीजे के डांस फ्लोर पर सरेआम दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ अभियुक्त द्वारा अवैध पिस्टल को लहराया गया बल्कि हवाई फायर कर दहशत भी फैलाई गई. पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटनाक्रम के वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी जातिराम को अवैध पिस्टल कारतूस के साथ गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की..
गिरफ्तार अभियुक्त:
जातिराम पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम पीथपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
बरामदगी-
01 अवैध तंमचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ..