शिकंजा:विशेष समुदाय बाहुल्य इलाकों में विजिलेंस टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी,जगह-जगह बिजली चोरी पकड़ी गई..लगभग दो दर्जन लोगों पर मुक़दमा दर्ज..


हरिद्वार: विशेष समुदाय बाहुल्य क्षेत्र पिरान कलियर में बिजली चोरी की शिकायत पर ऊर्जा विजिलेंस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की.जानकारी के अनुसार यहाँ एक नहीं दर्जनों चोरी के मामले सामने आए है।
देहरादून विजिलेंस ऊर्जा निगम और रूड़की विधुत विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कलियर में कई जगहों पर विधुत चोरी के खिलाफ बडी़ छापामारी की गई।
टीम ने उक्त जगहों के विभिन्न मोहल्लो मे छापेमारी कर कुल 23 मामलें विधुत चोरी के पकडें है.इन सभी लोगोंपर मुक़दमें दर्ज किए गए.वही विजिलेंस टीम की कार्यवाही से विधुत चोरों मे हडकंप मचा रहां.
उक्त मामलों मे ऊर्जा विभाग की टीम स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ऊर्जा विजिलेंस की टीम बिजली चोरी की शिकायत पर कलियर पहुंची थी और टीम ने उक्त जगहों के कई मोहल्लों व बस्ती मे छापेमारी की और कुल 23 मामले बिजली चोरी के पकडें।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही से विधुत चोरों में हड़कंप मचा रहा।इस संम्बंध मे एसडीओ रूड़की ऊर्जा निगम अनिता सैनी ने बताया कि रूड़की क्षेत्र के कलियर में कई जगहों पर छापेमारी की गई और विधुत चोरी के कुल 23 मामले पकड़े गये है।
उक्त मामलो मे चोरीकर्ताओं के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है। ऊर्जा विजिलेंस ने बताया कि आगें भी बिजली चोरी करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय जेईं गौपाल सैनी समेत विजिलेंस के कई अधिकारीगण व लाईनमैन मौजूद रहें।
विजिलेंस विद्युत चेकिंग पिरान कलियर में बिजली चोरी के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: सड़क पर रैश ड्राइविंग,स्टंटबाजी कर उपद्रव राइडिंग करने वालों का दून पुलिस ने उतारा बुख़ार...भारी संख्या में वाहन सीज..हजारों का जुर्माना वसूला..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें