देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) द्वारा भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है.. अब जनपद बागेश्वर के पट्टी नंदीगाँव, तहसील काफली गैर में कार्यरत पटवारी को जमींन का दाखिल-खारिज करवाने के एवज में ₹2000 के रिश्वत लेते विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं.. भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी (विजिलेंस टीम द्वारा अभियुक्त बोरा के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में जांच-पड़ताल कर पूछताछ जारी है..
विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) में शिकायत दर्ज कराई गयी कि उसके द्वारा अपनी गांव की जमींन का दाखिल-खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था,जिसके एवज में पटवारी द्वारा रू. 2000 रिश्वत की मांग की गई थी. पूर्व में शिकायतकर्ता आरोपी को ₹1000 दे चुका था.ऐसे में उक्त शिकायत पर सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी (नैनीताल) की टीम द्वारा देवेन्द्र सिंह बोरा, हाल पटवारी, पट्टी नंदीगाँव, तहसील काफली गैर, जनपद बागेश्वर को 19 अक्टूबर 2024 को कठपुडछिना पटवारी कार्यालय, जनपद बागेश्वर में शिकायतकर्ता से रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे गिरफ्तार किया गया..आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है..
विजिलेंस निदेशक डॉ० वी० मुरूगेसन की अपील..
विजिलेंस निदेशक डॉ० वी० मुरूगेसन के अनुसार यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है.या फिर उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें..