तैयार हैं हम: आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च…अराजक तत्वों को कड़ा संदेश..

मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील…

 देहरादून: आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत SSP देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है.इसी क्रम के अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार 16 मार्च 2024 को थाना रायपुर पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा रायपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत  वाणी बिहार, जैन प्लाट एमडीडीए कालोनी, अधोईवाला, आर0के0 पुरम, चूना भट्टा, सहस्त्रधारा रोड, ऋषि नगर, मधुर विहार, मयूर विहार, राजीव नगर कंडोली, एटीएस कॉलोनी, सोमनाथ नगर, आमवाला तपोवन रोड आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी सहित सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया..साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई…

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: नानकमत्ता हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता सुल्तान और सतनाम गिरफ्तार.. नेपाल बॉर्डर और हरियाणा से गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों ने ही शूटर्स को रुपये और हथियार उपलब्ध कराए:SSP UDN…अब तक हत्याकांड में 09 अभियुक्त गिरफ्तार,एक का एनकाउंटर..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें