BSC की डिग्री न काम ने आई तो,नशे की लत ने बनाया वाहन चोर…दून पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से चोरी के 06 वाहन किये बरामद..

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले  अपराधी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार 

देहरादून: दून पुलिस ने ऐसे वाहन चोर गिरोह के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया है,जो बीएससी की डिग्री कम ना आने के बाद नशे की लत के चलते वाहन चोर गिरोह का सरगना बन गया. रायपुर पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हुई 06 वाहनों को बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

थाना रायपुर के अनुसार बीते  02 अप्रैल 2024 को वादी आत्माराम पुत्र वंशगोपाल निवासी रायपुर रोड शान्ति विहार देहरादून ने तहरीर देते हुए बताया कि शान्ति विहार के पास से उनकी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर चोरी हो गई. प्रार्थना पत्र के आधार पर इस मामलें थाना रायपुर में धारा 379 IPC में E FIR पंजीकृत करायी गयी. वाहन चोरी की घटना के वर्कआउट को लेकर एसएसपी देहरादून  द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.इसी के क्रम में

पुलिस टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास लगभग सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया.वही पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी. पुलिस टीम द्वारा पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये घटना के आस पास लगे करीब 42 सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चैक करते हुये संदिग्धों के फोटोग्राफ्स प्राप्त कर लगातार मैनुवली कार्य करते हुए सुरागरसी/पतारसी की गयी. इसमें एक अभियुक्त का हुलिया प्राप्त कर उक्त व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला उक्त व्यक्ति को उसके घर वालों ने काफी समय से नशे की लत के कारण निकाला हुआ है,जो अपने घर नहीं आता है.और अपने अन्य नशे के आदी दोस्तों के साथ घूमता फिरता रहता हैं पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उसके आने-जाने देहरादून के विभिन्न स्थानों पर घूमने की समय की जानकारी की गयी,जिससे महत्वपूर्ण जानकारी मिली उक्त व्यक्ति दिन के समय प्राय सहस्त्रधारा क्रासिंग की तरफ आया जाया करता है, जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए आने जाने वाले वाहनों को चैक करते हुए गुरुवार 04 अप्रैल 2024 को शान्ति विहार रायपुर के पास से अभियुक्त सूरज भण्डारी को मय चोरी की मोटर साईकिल सं0 UK07AZ-9178 (स्पलेण्डर) के साथ गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  भर्ती परीक्षा विरोध आंदोलन:जेल में बंद बॉबी पंवार सहित सभी 7 लोगों को सशर्त मिली जमानत.कोर्ट ने जमानत देने पर इन शर्तों को भी लगाया.

नशे का आदि होने के चलते पूर्व में भी चोरी के मामलें में जेल जा चुका हैं अभियुक्त: पुलिस

 पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त वाहन के अतिरिक्त रायपुर थाने से सम्बन्धित चोरी की गयी 02 स्कूटी, कोतवाली नगर देहरादून से चोरी की गयी 01 स्कूटी व कोतवाली डोईवाला देहरादून से चोरी की गयी 01 मोटर साईकिल को चोरी करना स्वीकार करते हुए लाडपुर जंगल से 04 अन्य वाहन बरामद कराये गये तथा एक वाहन कोतवाली क्षेत्र से चोरी कर बालावाला क्षेत्र में छोडना बताया गया. इसकी जानकारी करने पर पाया गया कि उक्त वाहन बालावाला चौकी में लावारिस में दाखिल है. अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया,जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया हैं .पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि उसने BSC किया हुआ है, जिसका एक छोटा बच्चा हैं.लेकिन नशे की लत के कारण उसकी अपने परिवार से नहीं बनती,जिसके चलते उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल रखा हैं. ऐसे में वह अपने नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी व अन्य छोटी-2 चोरियाँ करता है. 

यह भी पढ़ें 👉  शहादत: आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के दो जवान शहीद. मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

 गिरफ्तार अभियुक्त-

सूरज सिंह पुत्र शिवचरण सिंह निवासी 228 शान्ति विहार, रायपुर देहरादून, उम्र 26 वर्ष 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-.

1- मु0अ0सं0 186/2021 धारा 454/380/34/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव:देहरादून से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू… DM/ जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका द्वारा समुचित तैयारियों का जायज़ा जारी….स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करने के साथ ही राजनैतिक दलों की मौजूदगी में रिजर्व ईवीएम कमिशनिंग कार्यों का भी मुआयना.. 

2- मु0अ0सं0 142/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।

3- मु0अ0सं0 143/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।

4- मु0अ0सं0 151/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।

5- मु0अ0सं0 114/2024 धारा 379/411 भादवि थाना डोईवाला देहरादून ।

6- मु0अ0सं0 164/2024 धारा 379/411 भादवि कोतवाली नगर देहरादून । 

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-* 

1-वाहन सं0 UK07AZ-9178 (मो0सा0 स्पलेण्डर) थाना रायपुर देहरादून ।

2-वाहन सं0 UK07BF-8259 (स्कूटी ) थाना रायपुर देहरादून ।

3-वाहन सं0 UP20BU-3511 (मो0सा0 स्पलेण्डर) थाना रायपुर देहरादून ।

4-वाहन सं0 UK07BR-0675 (स्कूटी ) कोतवाली नगर देहरादून ।

5-वाहन सं0 UA07H-0833 (मो0सा0 स्पलेण्डर) कोतवाली डोईवाला देहरादून ।

6- एक वाहन बालावाला चौकी में लावारिस में दाखिल

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें