देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी (यमुनोत्री विहार फेस 2 ) में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को 24 घण्टें के अंदर गिरफ्तार किया है.. पुलिस ख़ुलासे के अनुसार प्रॉपर्टी डीलिंग में पैसों के लेनदेन और मृतक के बैंक बैलेंस को हड़पने के लालच में आरोपी सचिन कुमार द्वारा अपने एक अन्य साथी के मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. अपने ही कमरें शराब पिलाने के बाद गला घोटकर मृतक मंजेश कुमार की हत्या करने में शामिल दूसरा आरोपी अर्जुन फरार चल रहा है,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है..
कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार 30 नवंबर 2024 की सुबह थाना पटेल नगर को सूचना मिली कि यमुनोत्री विहार फेस 2 चंद्रबनी में एक किराए के मकान पर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है. सूचना पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकार सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला. प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या करना प्रकाश मे आया. मृत व्यक्ति की पहचान मंजेश कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांजा माजरा खेड़ी जिला हरिद्वार के रूप में हुई.उक्त मकान के मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल से पूछताछ मे पता चला कि उनके द्वारा विगत दो माह से अपने मकान के ऊपर एक कमरा सचिन पुत्र नरेश कुमार निवासी भगवानपुर हरिद्वार को किराये पर दिया था.और उक्त कमरें में उसके एक साथी अर्जुन का भी आना जाना था.दिनांक 29-11-2024 की रात्रि में उक्त कमरे मे सचिन व अर्जुन के साथ मृतक मंजेश भी रुका था.हालांकि घटना के बाद से ही सचिन और अर्जुन अपने कमरे से फरार थे.दोनों के फोन नम्बर भी बन्द थे.पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर उनको मौके पर बुलाया गया. प्रारम्भिक पूछताछ मे पता चला कि मृतक प्रोपर्टी का काम करता था,और अर्जुन मृतक के साथ काफी समय से काम कर रहा था. घटना के सम्बन्ध मे मृतक मंजेश के भाई सचिन कुमार द्वारा अर्जुन व सचिन द्वारा उसके भाई मंजेश की हत्या करने के संबंध में तहरीर दी गई. तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर पर सचिन व अर्जुन उपरोक्त के विरुद्व हत्या का मुक़दमा पंजीकृत किया गया..
उधर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना पटेलनगर व SOG देहरादून की अलग-अलग टीमो का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों को रवाना किया गया.पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त गणो की तलाश हेतु सर्विलांस व मुखविरों की सहायता से पतारसी / सुरागरसी की गई तो टीम को जानकारी मिली कि घटना के बाद सुबह के समय पुलिस को देखकर दोनो अभियुक्त मकान के पीछे से छत से नीचे कूद गये थे,जिसमें सचिन के पैर मे चोट आयी थी. जानकारी करने पर पता चला कि भगवानपुर अस्पताल में अपना प्रारंभिक उपचार कराने के बाद आगे के उपचार के लिए सहरानपुर गया है.इसी सूचना पर तत्काल एक टीम को सहरानपुर रवाना किया गया, जहाँ पुलिस टीम को जानकारी मिली कि सचिन को अपने पीछे पुलिस के आने की जानकारी मिलने पर वह गिरफ्तारी से बचने के लिए देहरादून कोर्ट मे सरेंडर होने के लिए वापस देहरादून गया हैं. ऐसे में तत्काल जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सचिन को चेकिंग के दौरान आशारोड़ी के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया.अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर मंजेश की गला घोट का हत्या किया जाना स्वीकार किया गया..
मृतक प्रॉपर्टी डीलर के बैंक बैलेंस हड़पने के लिए हत्या को दिया गया अंजाम
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हत्यारोपी अभियुक्त सचिन ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में भगवानपुर थाने से वह हत्या के मुकदमें में जेल गया था,जिसमें कुछ महिने पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ हैं.जेल में उसके अन्य साथियों के माध्यम से उसकी जान-पहचान अर्जुन नाम के एक व्यक्ति से हुई.अर्जुन भी वर्ष 2019 मे डोईवाला मे एक हत्या के मामले मे जेल गया था और एक साल पहले जमानत पर बाहर आया था.अर्जुन द्वारा अभियुक्त को मंजेश नाम के एक पोर्पर्टी डीलर के साथ काम करने और मंजेश द्वारा ही उसका खर्चा उठाने की बात बतायी गयी. अभियुक्त भी देहरादून में रेपिडो का काम कर रहा था और उसने यमनोत्री विहार फेज-2 में एक कमरा किराये पर लिया था जहाँ अक्सर अर्जुन उसके साथ खाने पीने के लिए बैठता था.घटना से चार-पाँच दिन पहले अर्जुन द्वारा अभियुक्त को बताया गया कि मंजेश ने पोर्पर्टी मे अच्छा पैसा कमा रखा है,और उसकी प्रॉपर्टी का सारा काम वह ही देखता है.मंजेश के बैंक एकाउंट में 38 लाख रुपये है, जिसकी सारी डिटेल उसके पास है, यदि अभियुक्त उसका साथ दे तो दोनों मंजेश को मारकर उसके सारे पैसे निकाल सकते है,जिसे आधा आधा बाट लेंगे.अर्जुन की बातों से जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर अभियुक्त द्वारा मजेश की हत्या करने मे हामी भर दी.इसके बाद अर्जुन द्वारा एक-दो बार मंजेश से अभियुक्त की मुलाकात कराई. योजना के मुताबिक दिनांक 29-11-2024 की रात दोनों अभियुक्तों ने मंजेश को अर्जुन के कमरे मे बुलाया,जहाँ पहले तीनों ने बैठकर शराब पी.और रात करीब 11 बजे जैसे ही मंजेश अपने घर के लिए कमरे से निकला,उसी समय सचिन और अर्जुन ने मिलकर उसके हाथ पैर पकड़ लिए और जूते के फीते से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी..
घटना में फरार अन्य अभियुक्त अर्जुन की तलाश के लिये पुलिस द्वारा लगातार दबिशे दी जा रही है.
हत्यारोपी गिरफ्तार अभियुक्त:-
सचिन कुमार पुत्र स्व नरेश कुमार निवासी निकट गैस प्लान्ट भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष ..
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 557/22 धारा 302, 147, 148, 149, 34, 120B ipc थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार
2- मु0अ0सं0- 275/18 धारा 307, 147, 148, 149, 506 ipc थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार
3- मु0अ0सं0- 129/18 धारा 307, 147, 148, 149, 504, 506, ipc थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार..