Street Crime घटना का 48 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा…लूट का माल बरामद कर वारदात को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार..चोरी की स्कूटी में मोटरसाइकिल का नम्बर लगाकर लूट की घटनाएं..

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की स्कूटी का किया था इस्तेमाल: पुलिस

घटना में प्रयुक्त स्कूटी को कुछ दिन पूर्व नशे की हालत में देहरादून की एक पार्किंग से किया था चोरी..

पुलिस से बचने के लिए स्कूटी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे अभियुक्त..

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र में स्ट्रीट क्राइम की एक घटना का 48 घंटे में खुलासा कर पुलिस ने 02 ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं,जिनके कब्जे से लूट का माल और घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद की है..
पुलिस के अनुसार 14 अप्रैल 2024 को शिकायतकर्ता (वादी) अनिल पुत्र दीपक निवासी ट्रांसपोर्टनगर सेवलाकला खुर्द देहरादून द्वारा थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना (तहरीर)पत्र दिया गया.वादी ने अपने तहरीर में बताया कि 14 अप्रैल 2024 को लालपुल से ट्रांसपोर्टनगर की ओर जाते समय स्कूटी सवार 02 युवकों द्वारा उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन (Realme 11 +puls pro green clour) छीन लिया और मौके से फरार हो गये. सूचना पर तत्काल थाना पटेलनगर में धारा 392 IPC के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर ने थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर व पीडित व्यक्ति से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्तों की तलाश के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.इसी क्रम में पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त-अरमान पुत्र इसरार और अकरम पुत्र असलम को चन्द्रबनी चौक से जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार कार. हादसे में चार दोस्तों की मौत, एक घायल..

लूट में इस्तेमाल होने वाली चोरी की स्कूटी पर मोटरसाइकिल का नम्बर लगा पुलिस को चकमा..

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लुटे गए 01 मोबाइल फोन (Realme 11 +puls pro green clour) व घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी (एक्टिवा) सं0-UK17 T-1195 ( ग्रे रंग)बरामद की.. बरामद स्कूटी के संबंध में जानकारी करने पर उक्त स्कूटी में लकी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई, इसके संबंध में जानकारी करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया गया कि उक्त स्कूटी को उनके द्वारा नशे की हालत में देहरादून में एक पार्किंग से चोरी किया था.. पुलिस से बचने के लिए उन्होंने स्कूटी में बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा था. अभियुक्तों द्वारा 14 अप्रैल 2024 को ट्रांर्सपोर्टनगर के पास मोबाइल लूट की घटना में भी उनके द्वारा उक्त चोरी की स्कूटी का ही इस्तेमाल किया गया था.पुलिस गिरफ्तार शातिर अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी कर आगे की कार्यवाही में जुटी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब..यमुनोत्री धाम क्षमता मुताबिक फुल…जोखिम को देखते हुए आज की यात्रा स्थगित करने की अपील:उत्तराखंड पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्त

1- अरमान पुत्र इसरार निवासी चंदाताल हरभजवाला, थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून मूल पता पठानपुरा नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष.

2-अकरम पुत्र असलम निवासी निवासी देहराखास, थाना कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-19 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  रायपुर में सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 03 बुकीज गिरफ्तार,कब्जे से कैश बरामद ..

बरामदगी माल –

1- मोबाइल फोन (Realme 11 +puls pro green clour) – 01
2- घटना मे प्रयुक्त चोरी की स्कूटी (एक्टिवा).

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें