सेलाकुई में हुई बड़ी चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा..घटना को अजांम देने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार..लाखों क़ी ज्वैलरी/ क़ीमती सामान बरामद..पूर्व सैनिक संगठन ने थाने में आकर SSP देहरादून जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आभार प्रकट किया..

देहरादून : सेलाकुई क्षेत्र के एक बंद घर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने 02 अभियुक्त सहित एक नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया है. चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों के कब्जे से लाखों ज्वेलरी,क़ीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया हैं.. चोरी की इस घटना का खुलासा करने के उपरांत सेलाकुई इलाकें के पूर्व सैनिक संगठन के लोगों ने थाने में आकर उत्तराखंड पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह का धन्यवाद प्रकट करते हुए उनके पुलिसिंग क़ी जमकर प्रशंसा कर आभार प्रकट किया .

पूर्व सैनिक संगठन पदाधिकारीयों ने बताया कि उनकी सोसाइटी में बंद घर में हुए चोरी की घटना के बाद वे लोग एसएसपी देहरादून अजय सिंह से मिले.एसएसपी द्वारा उन्हें आश्वासन देते हुए जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ने की बात कही गई.एसएसपी की सटीक पुलिसिंग के परिणाम स्वरूप चोरी की घटना का अनावरण किया गया बल्कि घटना को कार्य करने वाले अपराधी को पड़कर लाखों की ज्वेलरी और कीमती सामान भी बरामद किया गया. ऐसे में दून पुलिस क़ी त्वरित कार्यवाही को लेकर इलाके के पूर्व सैनिक संगठन और एकता सोसाइटी के लोगों ने एसएसपी देहरादून और दून पुलिस की जमकर प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया है..

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking Update: बीजेपी नेता रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में लगी कई गोलियां..दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया: SSP दून..

थाना सलाकुई प्रभारी पी0डी0भट्ट के अनुसार वादी (शिकायतकर्ता) अमर सिंह बारवाल पुत्र गोविंद राम निवासी भागीरथी एनक्लेव राजावाला देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया. जिसमें उन्होंने बताया क़ी अज्ञात चोरों के द्वारा उनके बन्द घर को निशाना बनाते हुए लाखों क़ी ज्वेलरी और अन्य क़ीमती सामान चोरी किया गया हैं.प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर तत्काल सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया..घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये. गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास आने जाने वालो रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई. प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया. इसके साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन कर उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी ली गई.पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासो से परिणाम स्वरूप 06 जनवरी -2026 को चैकिंग के दौरान राजा रोड तिराहे से मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 01: अनुज 02: मोहित ठाकुर को घटना में चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. इस घटना में शामिल एक विधि विवादित नाबालिक किशोर को संरक्षण में लिया गया..

यह भी पढ़ें 👉  घिनौनी हरकत: मसूरी लाइब्रेरी चौक में टी-स्टॉल संचालक द्वारा चाय पर थूकने की घिनौनी हरकत …घटनाक्रम वीडियो में कैद..शिकायतकर्ता पर्यटक की तहरीर पर दून पुलिस ने दर्ज किया नामज़द दो भाइयों पर मुकदमा..आरोपी फरार, तलाश जारी...वायरल वीडियो !!

नशे के आदि और महंगे शौक होने के कारण चोरी क़ी घटना को अंजाम

सेलाकुई थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं.इसी के कारण अपने नशे अन्य महंगे शौकों को पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था..

यह भी पढ़ें 👉  मर्यादाएं तार-तार वीडियो:नशे धुत युवक-युवतियों का सरेराह पत्थरों से सिरफोड़ मारपीट..गाड़ी चढ़ा हमला कर हदें पार.. दून पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जमकर सिखाया मर्यादा का पाठ…

गिरफ्तार अभियुक्त
1- अनुज कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी पीठ वाली गली सेलाकुई उम्र 19 वर्ष
2- मोहित ठाकुर पुत्र जगदीश निवासी जमालपुर सेलाकुई 19 वर्ष

बरामदगी:
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (1 चेन व लटकन)
2- 02 लैपटॉप (डेल व एचपी)
3- 05 अलग-अलग कम्पनियों के छोटे-बडे स्पीकर
4- 01 प्रोजेक्टर
5- 1 कैरिओके साउण्ड मिक्सचर
6- अलग-अलग कम्पनियों के 03 माइक
7- 01 एलईड़ी सैमसंग कम्पनी
8- 01 माईक्रोवेव ओवन व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान
(बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत: 05 लाख रू0)

पुलिस टीम:
1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- उ0नि0 सुमेर सिंह
3- म0उ0नि0 मीना रावत
4- कां0 उपेंद्र
5- कां0 सोहन
6- कां0 सुधीर
7- कां0 मुकेश

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें