देहरादून:उत्तराखंड में सरकारी विभागों की भूमियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही इन दिनों पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान के तहत लगातार जारी है. शनिवार को भी देहरादून के अलग-अलग स्थानों में अतिक्रमण हटाने के साथ ही पछवादून के विकासनगर इलाकें राजकीय भूमियों पर निर्माणाधीन लगभग एक दर्जन मजारों को 1 दिन में ही जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा खाली (मुक्त)कराया गया.सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के अभियान के तहत थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग एंवम पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही इन दिनों पछवादून के विकासनगर, हरबर्टपुर,सहसपुर सेलाकुई जैसे इलाकों में जारी है.
कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय भूमि में अवैध रूप से निर्मित इन 12 स्थानों पर मजारों को ध्वस्त हटाया गया..
विकासनगर
1- बरोटीवाला-02
2–गोकुलवाला -01
3- खेडा-01
4-जीतगढ- 02
5-भोजावाला,हर्बटपुर- 02
6-मटकमाजरी-02
7-कुन्जा-01
8-कुल्हाल-01 के शाहपुर-कल्याणपुर में मजारो का ध्वस्तीकरण कर राजकीय भूमि को मुक्त कराया गया .