पछवादून की सरकारी भूमियों पर बने 01दर्जन अवैध मजारों को एक दिन में ध्वस्त कर क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया..

 देहरादून:उत्तराखंड में सरकारी विभागों की भूमियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही इन दिनों पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से विशेष अभियान के तहत लगातार जारी है. शनिवार को भी देहरादून के अलग-अलग स्थानों में अतिक्रमण हटाने के साथ ही पछवादून के विकासनगर इलाकें राजकीय भूमियों पर निर्माणाधीन लगभग एक दर्जन मजारों को 1 दिन में ही जेसीबी से ध्वस्त कर कब्जा खाली (मुक्त)कराया गया.सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने के अभियान के तहत थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग एंवम पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही इन दिनों पछवादून के विकासनगर, हरबर्टपुर,सहसपुर सेलाकुई जैसे इलाकों में जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  क्लेमेन्टाउन क्षेत्र में हुए पति-पत्नी डबल मर्डर मिस्ट्री का दून पुलिस ने किया खुलासा,वारदात को अंजाम देने वाला निकला मृतका का भाई...किराए के मकान में मिली जिंदा नवजात के साथ दंपति की लाश..

कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय भूमि में अवैध रूप से निर्मित इन 12 स्थानों पर मजारों को ध्वस्त हटाया गया..

विकासनगर

 1- बरोटीवाला-02

 2–गोकुलवाला -01

यह भी पढ़ें 👉  IDPL को खाली कराने की रणनीति लगभग तैयार,कार्यवाही को लेकर DM का सख़्त रुख,पुलिस ने भी कसी कमर.कभी भी शुरू हो सकता हैं कार्यवाही का अभियान !

3- खेडा-01

4-जीतगढ- 02

5-भोजावाला,हर्बटपुर- 02

6-मटकमाजरी-02

 7-कुन्जा-01

8-कुल्हाल-01 के शाहपुर-कल्याणपुर में मजारो का ध्वस्तीकरण कर राजकीय भूमि को मुक्त कराया गया .

विसुअल

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें