रायपुर गोलीकांड: वारदात में शामिल 03 अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में..02 अन्य फ़रार..तलाश जारी..छोटे से विवाद को लेकर खूनी खेल… मुजफ्फरनगर निवासी रामवीर पर हत्या के कई मामलें दर्ज: पुलिस

 

गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत.. 02 अन्य व्यक्ति घायल..

घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग के निर्देश …

जनपद की अंदर व बॉर्डरों पर हो रही सघन चैकिंग को देख अपने वाहन को छोड़ जंगल में भागे 02 फरार अभियुक्त..

देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक में 16 जून 2024 की रात्रि ताबड़तोड़ गोली चलाने की वारदात में एक व्यक्ति की मृत्यु और दो अन्य घायल होने की घटना में पुलिस ने वारदात में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार संघन चेकिंग के दौरान आशारोड़ी बैरियर से आगे फ़रार दोनों अभियुक्त अपना वाहन छोड़ जंगल की ओर भाग निकले..फरार  हुए दोनों अपराधी मुजफ्फरनगर और बिहार के रहने वाले हैं.ऐसे में देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अलग-अलग पुलिस की टीमें फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बाहरी राज्यों में पहुँच गई हैं.

बाईट: अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

 रामवीर के खिलाफ हत्या के कई मुक़दमें दर्ज: पुलिस

पुलिस के अनुसार गोलीकांड की इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी अपने सर्किल ऑफिसर सहित थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे..मौके से घायल सुभाष क्षेत्री को उसके परिजनों द्वारा उपचार के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया.वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा घटनास्थल पर मौजूद अन्य घायल मनोज नेगी को एम्बुलेंस की सहायता से दून अस्पताल भर्ती कराया गया. घायलों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा व मोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून ब्याज का काम करते थे,जिसके घर में कुछ दिनों से रामवीर निवासी मुजफ्फरनगर, योगेश निवासी मेरठ (यूपी) और मनीष निवासी पटना बिहार रह रहे थे. रामवीर के विरूद्ध हत्या के कई मुक़दमें पंजीकृत है.वही इनका एक अन्य मित्र अंकुश निवासी शिवलोक कालोनी देहरादून भी उनके साथ था. उक्त चारों व्यक्ति समय-समय पर सोनू भारद्वाज के घर आया-जाया करते थे.इसी बीच 15 जून 2024 को सागर यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरू ग्राम ने एक वाहन टाटा स्ट्रोम को सोनू भारद्वाज के घर के पास सवा चार लाख रूपये में गिरवी रख कर गया था.उक्त वाहन का मालिक दीपक बडोला था.जिसकी बिना रजामंदी से सोनू भारद्वाज ने उक्त वाहन को गिरवी रख दिया था.ऐसे में दीपक बडोला को जानकारी होने पर उसने सागर यादव उर्फ शम्भू यादव से अपना वाहन मांगा तो शम्भू यादव ने दीपक बडोला को गाली गलौच करते हुए वाहन वापस न करने की धमकी दी.इसके बाद दीपक बडोला ने सोनू भारद्वाज से अपना वाहन वापस माँगने के लिए संपर्क किया पर सोनू भारद्वाज ने भी वाहन देने से मना कर दिया.इसके उपरांत दीपक बडोला ने उक्त बात अपने जानने वाले सुभाष क्षेत्री,मनोज नेगी व अन्य साथियों को बतायी.ऐसे में 16 जून 2024 को दीपक बडोला,संजय क्षेत्री व मनोज नेगी को साथ लेकर अपना वाहन वापस मांगने सोनू भारद्वाज के घर गया…घर के पास सोनू भारद्वाज,मोनू भारद्वाज, रामवीर, मनीष, अंकुश व योगेश द्वारा उन पर फायरिंग कर सुभाष क्षेत्री,मनोज नेगी व दीपक बडोला को गम्भीर रूप से घायल कर दिया.इसके पश्चात सुभाष क्षेत्री को उसके परिजन पहले कैलाश अस्पताल फिर उसके बाद इन्द्रेश अस्पताल ले गये.वही गोली लगने से घायल हुए मनोज नेगी को पुलिस द्वारा उपचार के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया. जहाँ से उसके परिजन उसे भी इन्द्रेश अस्पताल ले गये.वर्तमान में दोनों घायलों का इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में उपचार चल रहा है.और दोनों ख़तरे से बाहर हैं. हालांकि इस गोलीकांड में तीसरे घायल दीपक बडोला को पुलिस व उसके परिजनों द्वारा घटना के पश्चात रात्रि से सुबह तक काफी तलाश किया गया.लेकिन उसका कुछ पता नहीँ चल सका.काफी तलाश के बाद दीपक बडोला का शव डोभाल चौक के पास नाले में मिला.बॉडी कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया. 

यह भी पढ़ें 👉  कनॉट प्लेस ध्वस्तीकरण के पहले कब्जेदारों को हटाने की कार्यवाही विफ़ल, बेघर होने वालों ने सरकार से लगाई गुहार..

साक्ष्य संकलन कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज..

 एसएसपी अजय सिंह के अनुसार मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गई.और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई. इस घटना के संबंध में वादी सचिन छेत्री पुत्र किशन बहादुर क्षेत्री निवासी अपार नेहरू ग्राम रायपुर की लिखित तहरीर के आधार पर अंतर्गत धारा 307 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया.वही मृतक दीपक बडोला का शव मिलने पर धारा 302 व 120बी IPC की बढोत्तरी की गयी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF को मिली Cyber Crime में बड़ी सफलता: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार. डेढ़ सौ से अधिक फ़र्जी बैंक खातों के जरिए अनगिनत लोगों से धोखाधड़ी..देहरादून और अंबाला में 5.43 करोड़ की ठगी..

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें हुई रवाना: एसएसपी दून

 देहरादून एसएसपी ने बताया कि इस पूरी घटना में शामिल एक दर्जन से अधिक लोग एक साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ ही गाड़ियों को बेचने और ब्याज का काम करते हैं.आपस में रुपयों का लेनदेन और गाड़ी को लेकर उपजे विवाद में फायरिंग की घटना हुई जिसमें 02 लोग घायल और 01 की मौत हो गई..घटना में संलिप्त देवेंद्र उर्फ सोनू भारद्वाज व उसके भाई मोनू शर्मा व शम्भू यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है.वही अन्य फ़रार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 02 पुलिस की टीमों द्वारा संभावित स्थानों में पहुँचकर धरपकड़ जारी हैं. 

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी देहरादून ने ऋषिकेश श्यामपुर समीप सडक़ चौड़ीकरण का निरीक्षण कर यथाशीघ्र सभी निर्माण कार्य संपन्न करने के दिए निर्देश…चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व चाक-चौबंद व्यवस्थाएं बनाकर सड़कों से अतिक्रमण हटा यात्रा मार्ग सुगम बनाने के कड़े निर्देश..

हिरासत में लिये गये अभियुक्त..

1- देवेन्द्र कुमार उर्फ सोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी, रायपुर, देहरादून.

2- मोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून.

3- सागर यादव उर्फ शम्भू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरू ग्राम रायपुर देहरादून..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें