रुद्रप्रयाग राष्ट्रीय मार्ग के स्यालसु रामपुर में बना 32 कमरों का बहुमंजिला भवन ताश के पत्तों की तरह ज़मीदोज़ हुआ..ग़नीमत जनहानि नहीं..वीडियो..

रुद्रप्रयाग :रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्यालसु रामपुर में एक 32 कमरों का बहुमंजिला लॉज (भवन)देखते ही देखते ताश की पत्तों की तरह ज़मीदोज़ हो गया. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.भवन के धराशाई होने से पहले ही इस को खाली करा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक लगातार भारी बारिश के चलते ज़मीदोज़ हुए पुराने भवन के आसपास चट्टाननुमा हिस्सा पूरी तरह दरारें आकर लगातार टूट रहा था.यही कारण रहा कि ये 32 कमरों वाला लॉज सबकी आंखों के सामने देखते ही देखते जमीन पर धराशाई हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:चाय बागान नहर में मिली 02 डेड बॉडी के सनसनीखेज मामलें से उठा पर्दा..घटना कारित करने वाला शाहरुख गिरफ्तार.. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें