
रुद्रप्रयाग :रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्यालसु रामपुर में एक 32 कमरों का बहुमंजिला लॉज (भवन)देखते ही देखते ताश की पत्तों की तरह ज़मीदोज़ हो गया. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.भवन के धराशाई होने से पहले ही इस को खाली करा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक लगातार भारी बारिश के चलते ज़मीदोज़ हुए पुराने भवन के आसपास चट्टाननुमा हिस्सा पूरी तरह दरारें आकर लगातार टूट रहा था.यही कारण रहा कि ये 32 कमरों वाला लॉज सबकी आंखों के सामने देखते ही देखते जमीन पर धराशाई हो गया.