पर्यटकों से गुलजार हुई फूलों की घाटी,बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं पर्यटक। कई प्रजातियों के फूल बने आकर्षण का केंद्र।

उत्तराखंड में मशहूर फूलों की घाटी इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, यहां बड़ी संख्या में पर्यटक फूलों के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक 10000 पर्यटक फूलों की घाटी पहुंच चुके हैं जिसके चलते वन विभाग की आय में भी वृद्धि हो रही है करोना काल के कारण जहां घाटी को 1 महीने देर से खोला गया ,लेकिन बावजूद इसके पर्यटकों की भीड़ नए रिकॉर्ड तैयार कर रही है अभी भी घाटी में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं ।प्रतिदिन 60 से 70 लोग सुंदर घाटी का लुप्त लेने यहां पहुंचते हैं

यह भी पढ़ें 👉   गैस माफियाओं पर हरिद्वार पुलिस की विस्फोटक कार्यवाही,सीधे LPG टैंकर से घरेलू गैस सिलेंडर चोरी का भंडाफोड़,मानकों को ताक पर रख चल रहा था खतरनाक खेल..ढाबा संचालक समेत तीन गिरफ्तार..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें