बड़ी खबर: नार्को आतंकी माड्यूल कनेक्शन के जम्मू कश्मीर में पकड़े गये कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क में संलिप्त 02 आरोपियों को उत्तराखण्ड STF ने धर-दबोचा..भारी मात्रा में नकली कागजात,मोहरों और अवैध उपकरण बरामद..

देहरादून/उधमसिंह नगर: बीते माह 30 सितंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए नार्को आतंकी मॉड्यूल कनेक्शन अपराधियों के नेटवर्क में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तों को उत्तराखंड एसटीएफ ने उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया है..कड़ी मशक्कत के बाद आए गिरफ्त में आये इन कुख्यात लोगों से भारी मात्रा में नकली कागजात,मोहरे और कई अवैध क़िस्म के उपकरण बरामद हुए हैं. पकड़े गये अपराधियों की गिरप्तारी के लिए उत्तराखण्ड एसटीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमसिंह नगर रुद्रपुर में ज्वांइट ऑप्रेशन को अंजाम दिया. इस पूरे ऑपरेशन की कमान स्वंय STF एसएसपी आयुष अग्रवाल ने संभाली..उत्तराखंड एसएसपी के अनुसार इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन के लिए पिछले 20 दिनों से एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाशा जा रहा था… 

सीमा पार से आयी थी करोडों की कोकीन..तलाशी से बचने के लिए नकली कागजात का इस्तेमाल: STF

उत्तराखंड STF एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत माह 30 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों से रामबन जिले में 34 किलोग्राम बेशकीमती कोकीन ( हेरोइन) के साथ एक नार्को- आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था.. अभियुक्तों के कब्ज़े से बरामद की गयी करोडों रुपये कोकीन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लायी जा रही थी. शुरुवाती जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी हुई की ज़ब्त कोकीन की खेप सीमा पार से लायी जा रही थी. इतना ही नहीं पकड़े गये कुख्यात तस्करों ने पुलिस तलाशी से बचने के लिए चेकपोस्ट व नाकों पर चैकिंग के दौरान फर्जी कागजात व फर्जी नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल किया था. जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्कर के पंजाब स्थित मकान से 38 फर्जी नम्बर प्लेटें,कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र,नकली पासपोर्ट नकद 5 करोड़ 30 लाख  रुपये और 01 अवैध रिवाल्वर बरामद किये गये थे.STF द्वारा पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये फर्जी कागजात व नम्बर प्लेटें जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड में बनाये गयें है..

यह भी पढ़ें 👉  मतदान जागरूकता को लेकर दौड़ा उत्तराखंड…Walkathon "Run for Vote"

उत्तराखंड STF एसएसपी ने खुद संभाली धरपकड़ की कमान..

  SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इस इनपुट को उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा किया गया था.इसके बाद स्वयं मेरे द्वारा इसकी गहन जांच करने और सम्बन्धित अपराधियों को तलाश करने के लिए एसटीएफ की कुमायूँ इकाई को निर्देश किया गया था. सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया जिनके द्वारा कड़ी मेहनत से पिछले 20 दिनों से इस नार्को आतंकी मोड्यूल  के 02 अपराधियों को पहले चिन्हित किया गया.और फिर इन अपराधियों को पकड़ने के लिये जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक ज्वांइट ऑप्रेशन जनपद उद्यमसिंह नगर में चलाया गया..अभियुक्तों के कई ठिकानों पर पिछले 02 दिनों से लगातार छापेमारी की गयी जिसके फलस्वरूप दोनों अभियुक्तों को रूद्रपुर जनपद उद्यमसिंह नगर से गिरप्तार किया गया. इस ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़े गये अपराधियों से भारी मात्रा में उसी तरह के फर्जी कागजात, मोहरें और उनको बनाने के उपकरणों बरामद हुये हैं.. पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि वे दोनों पिछले काफी समय से जम्मू कश्मीर में पकड़े गये आरोपियो के सम्पर्क में थे..वह लोग इस धन्धे में कई वर्षों से लगे हुये हैं… अब उत्तराखण्ड एसटीएफ इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि उनके द्वारा बनाये गये फर्जी कागजात गैर कानूनी रूप से कहा-कहा इस्तेमाल किये गये हैं..  दोनों आरोपियों को देर रात्रि जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं..     

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ धाम के पीछे चौरा बॉडी ग्लेशियर में जबरदस्त हिमस्खलन,बर्फ़ के गुब्बार वाले अद्भुत दृश्य को लोगों ने अपने कैमरे में किया कैद,अब ये प्राकृतिक नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

1. कृष्ण पाल पुत्र हरदयाल, निवासी पैपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश। उम्र 27 वर्ष।

2. दीपचंद पुत्र गेंदन लाल, निवासी पैपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश। उम्र 28 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  डूंगा गांव में पिस्टल से हमला कर लूट प्रकरण का दून पुलिस ने किया खुलासा..वारदात में शामिल गैंगस्टर सहित 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार..घटना में प्रयुक्त पिस्टल व ज़िंदा कारतूस बरामद..SSP ने स्वयं घटनास्थल जाकर दिया था पीड़ित परिवार को प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन..

अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 242/2023, धारा 8/21/22/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट व 17/21/ 39/40 यूएपीए एक्ट चालानी थाना बनिहाल, जम्मू कश्मीर..

बरामदगी का विवरण

1) प्रिंटर

2) कैंसल्ड पासपोर्ट

3) हार्ड डिस्क

4) रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (निरुद्ध)

5) चेक बुक 10

6) इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, निरुद्ध

7) पासपोर्ट कवर 

8) ड्राइविंग लाइसेंस-04

9) Adhar card -11

10) Golden stamp paper uttarakhand

11) Election card-02

12) Laptop Dell

13) High school certificate-03

 14)intermediate certificate-02

15) Pan card-02

16) Police samachar service card

16) Ops utility service card

डिजिटल स्टांप मेकर

17) हार्ड डिस्क wd, hitachi

18) Mobile phone

19) Pen drive 3

20) स्टांप pad

21) Passbook -12

22) Idbi atm cards 05

23) One mobile not working

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें