शिकंजा: कोबरा गैंग की विदेशी महिला ड्रग्स तस्कर को दून पुलिस ने दबोचा..लाखों की बेशकीमती कोकीन (ड्रग्स) बरामद…मसूरी रोड़ हाईप्रोफाइल पार्टियों में विदेशी ग्राहकों को सप्लाई-कोकीन..

देहरादून: मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ अभियान में दून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं.राजपुर पुलिस ने नामी कोबरा गैंग में शामिल एक शातिर विदेशी महिला  को 31 ग्राम अवैध कोकीन (ड्रग्स)  के साथ राजपुर रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया.पकड़ी गई ड्रग्स (कोकीन) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 लाख से अधिक आंकी गई हैं. पुलिस के अनुसार बरामद कोकीन के नशे को मसूरी रोड स्थित एक होटल/रेस्ट्रोरेंट में आयोजित हाईप्रोफाइल पार्टी में विदेशी ग्राहकों को सप्लाई दिया जाना बताया गया..ऐसे में गोपनीय जानकारी के आधार पर मसूरी रोड़ में सघन चेकिंग कर कोबरा गैंग की विदेशी महिला ड्रग्स तस्कर को एक होटल से गिरफ्तार किया गया..बता दें कि इससे पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला तस्कर व गैंग के अन्य सदस्यों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था..देहरादून एसपी सिटी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  पासिंग आउट परेड से पहले IMA के पास जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप,समय रहते दून पुलिस की कार्यवाही से बड़ा हादसा टला.

 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर कोबरा गैंग के लिए ड्रग्स सप्लाई का धंधा..

 पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि गिरफ्त में आयी विदेशी महिला केन्या देश की नागरिक है,जो 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी.इसके बाद महिला दिल्ली में कोबरा गैंग के संपर्क में आकर उनके लिए ड्रग्स सप्लाई का काम करने लगी.अभियुक्ता डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों के जरिये सप्लाई करती हैं.उक्त कोकीन की सप्लाई अलग-अलग शहरों में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों,कालेज,शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के अनुसार की जाती हैं. इस काम के लिए विदेशी महिला कोबरा गैंग से अपने हिस्से का बड़ा कमीशन लेती हैं..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शीतलहर से बचने की कर लो तैयारी . मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी . जानिए कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल..

रायपुर में किराए का कमरा लेकर देहरादून में हाईप्रोफाइल लोगों को टारगेट कर ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार केन्या मूल की विदेशी महिला ने पूछताछ में बताया गया कि वह मूल रूप से केन्या देश की नागरिक है.और वह  वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी.इस दौरान वह दिल्ली में  कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई.और  फिर उसके बाद से कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी.अभियुक्ता बताया कि वह डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती हैं. उक्त कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों,कालेज, शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के अनुसार से की जाती हैं. इस सप्लाई काम के लिए अभियुक्ता द्वारा कोबरा गैंग से अपना कमीशन अलग से लिया जाता हैं.अभियुक्ता द्वारा आज भी उक्त बरामद कोकिन को मसूरी रोड स्थित बास्क रेस्ट्रोरेन्ट में विदेशी लोगों द्वारा आयोजित पार्टी में सप्लाई करना था.महिला के अनुसार वह कोकीन की खेप दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी.लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.. देहरादून पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में गिरफ्तार की गई विदेशी महिला देहरादून के रायपुर क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में हाईप्रोफाइल लोगों को टारगेट कर ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क बना रही थी..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में साइबर क्राइम ने निपटने के लिए तैयार हो रहे हैं साइबर कमांडो,टॉप क्रिमिनलों पर होगी STF की कड़ी निगरानी: DGP

 गिरफ्तार विदेशी ड्रग्स तस्कर नाम पता:

  Regina Waweru Njeri D/O Waweru हॉल निवासी: 920 सैक्टर – 42 फरीदाबाद हरियाणा उम्र 35 वर्ष, मूल पता: केन्या,  देहरादून में अस्थाई पता: दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर देहरादून .

बरामदगी:

  1: 31 ग्राम अवैध कोकीन .(अनुमानित कीमत 21 लाख रू0).

2: 16500 रू0 नगद 

3: बैट्रीयुक्त इलेक्ट्रानिक तराजू.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें