शिकंजा: जनपद देहरादून के सभी हिस्ट्रीशीटरों की थानों में कराई गई परेड..हिस्ट्रीशीटरों को किसी भी अपराध में संलिप्त न होने की स्पष्ट चेतावनी…शिकायत आने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई के सख़्त निर्देश: SSP दून..

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हिस्ट्रीशीटरों को गुरुवार सभी थानों में परेड कराई गई. इस दौरान अपराधिक इतिहास से ताल्लुक रखने वाले हिस्ट्रीशीटरों को किसी भी अपराध में संलिप्त न होने की स्पष्ट चेतावनी दी गई हैं.. इसके अलावा उनके खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत सामने आने पर सभी थाना प्रभारीयों को तत्काल प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के कड़े निर्देश भी एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: कूड़े के ढेर में मिलने वाले तीन अज्ञात शवों का मामला-"ट्रिपल मर्डर" से जुड़ा…SSP देहरादून ने स्वयं 12 घंटे की लगातार मेहनत उपरांत Triple murder की कड़ियाँ जोड़ी…

बता दें कि एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जनपद के सभी हिस्ट्रीशीटरो की नियमित निगरानी व उनका भौतिक सत्यापन करने के लिए उनकी थाने पर परेड कराने के निर्देश दिए गये है. इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद नगर व देहात क्षेत्र के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवाई गई. इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों को किसी भी प्रकार के अपराध मे संलिप्त न होने की चेतावनी देते हुए उनके विरुद्ध कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए है. वही इसके अतिरिक्त सभी हिस्ट्रीशीटरों के नवीनतम फोटोग्राफ व निवास सम्बन्धी विवरण को सम्बन्धित अभिलेखों में अध्यावधिक किया गया. इस दौरान सभी हल्का प्रभारी व बीट कर्मचारियों को हिस्ट्रीशीटरों की नियमित रूप से निगरानी करने के लिए भी एसएसपी देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी विंटर कार्निवल: मतदाता दिवस की शपथ दिला साइकिल रैली का SSP देहरादून ने किया उद्घाटन ..
Oplus_131072

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें