हादसा: मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी…02 की मौत,04 घायलों को पुलिस SDRF द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया..

देहरादून: उत्तर प्रदेश के नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर शुक्रवार सुबह लगभग 5:00 बजे के होकर खाई में जा गिरी.इस हादसें में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई.जबकि कार सवार चार बुरी तरह घायल व्यक्तियों को पुलिस-SDRF द्वारा रेस्क्यू कर समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया.. मसूरी पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार 13 सितंबर 2024 की सुबह लगभग 5:00 बजे के आसपास मसूरी रोड के ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट के मोड पर हुआ.. दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में कुल 06 लोग सवार थे. सभी लोग नोएडा से मसूरी घूमने आए थे.. घायलों को घटनास्थल से रेस्क्यू कर उपचार के लिए देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  बॉबी पंवार पर एक और आपराधिक मुकदमा दर्ज..सचिवालय में मारपीट,गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप..मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी..

कोतवाली मसूरी पुलिस के मुताबिक 13/09/2024 की सुबह करीब 5:00 a.m पर एक टाटा टियागो कार UP-46M/6977 ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई, जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची.साथ ही  फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे सभी 06 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया.कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे. घटना में 02 व्यक्तियों की मौत गयी. जबकि 04 अन्य कार सवार घायल है, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है..घटना में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है..

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर: थाना ITI क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में हुए गोली कांड प्रकरण की वास्तविकता बता SSP डॉ मंजुनाथ टीसी की सख़्त कार्यवाही..त्वरित संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर 24 घंटों के अंदर 04 नामज़द अभियुक्त गिरफ़्तार..सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति ज़ब्तीकरन एवं कड़ी  कार्यवाही की जाएगी:SSP.....अपराधियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी...SSP,UDN

 मृतक के नाम

1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (driver मृतक).

यह भी पढ़ें 👉  गोवा के शातिर नटवरलाल को उत्तराखंड STF ने दून से किया गिरफ्तार..करोडों की ठगी कर गोवा से था फ़रार..

2- अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक).

घायलों के नाम पता

3-गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष (घायल).

4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष (घायल).

5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल).

6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल).

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें